जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल दिन मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने 27 भारतीयों को मौत के घाट उतारकर सरेआम खूनी खेल खेला, जिसे देखकर भारतीयों का खून खौल गया। भारतीय सेना, भारत सरकार और भारतवासी पहलगाम का बदला पाकिस्तान से लेने के लिए बेताब हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस बार जंग छेड़ने के मूड में है।
पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने के भारत के फैसल को चीन, ब्रिटेन, कनाडा, सऊदी अरब समेत दुनियाभर के 20 देशों का समर्थन मिल चुका है। ऐसे में भारतीय सेना बस आदेशों का इंतजार कर रही है, अगर आदेश मिल गए तो पाकिस्तान को आक्रामक तरीकों से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लेकिन भारतीय सैना पाकिस्तान पर किन-किन तरीकों से अटैक कर सकती है। एक्सपर्ट्स के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान से किस तरह बदला लिया जा सकता है?
Always Prepared, Ever Vigilant – #IndianArmy pic.twitter.com/NIHWvWF9oM
---विज्ञापन---— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) April 26, 2025
लश्कर के ठिकाने ध्वस्त करके
भारतीय सेना अगर पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने निकलेगी तो सीमा पर जाकर लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने ध्वस्त कर सकती है। लश्कर के लॉन्च पैड पर सेना के कमांडो हमला करके आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं। उरी हमले का बदला इसी तरह लिया गया था। लश्कर के ठिकाने ध्वस्त करने से देशवासियों का गुस्सा शांत हो जाएगा और दोनों देशों के बीच युद्ध में नहीं बदलेगा, लेकिन इस कार्रवाई के बदले पाकिस्तान काउंटर अटैक कर सकता है, जिससे युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं।
ब्रह्मोस मिसाइल से अटैक
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान पर ब्रह्मोस मिसाइल से अटैक कर सकती है। एक मिसाइल से कई ठिकाने ध्वस्त होंगे और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब, कड़ संदेश मिल जाएगा कि भारत चुप नहीं बैठैगा, लेकिन अगर भारत ने मिसाइल अटैक किया तो इसका मतलब सीधा जंग छेड़ना होगा।
A sound that relaxes patriots and terrifies enemies, that’s the roar of our Indian Army! Jai Hind pic.twitter.com/sd929ibi8D
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) April 26, 2025
एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना पाकिस्तान पर पहले एयर स्ट्राइक कर चुकी है। पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भी भारत एयर स्ट्राइक कर सकता है और लश्कर के लॉन्च पैड को ध्वस्त कर सकता है। इससे स्थानीय लोगों को खतरा नहीं होगा और जंग छिड़ने का खतरा भी नहीं होगा, लेकिन अगर इस बार रेड लाइन क्रॉस करके एयर स्ट्राइक की गई तो पाकिस्तान जवाब दे सकता है। पाकिस्तान पहले से ही अपनी एयरफोर्स और डेफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट मोड में डाल चुका है और भारत को हमले का जवाब देने का दावा कर चुका है।
LOC पर फायरिंग
पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत LOC पर आर्टिलरी फायरिंग कर सकता है। अभी बॉर्डर पर पाकिस्तान छोटे-छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा है, लेकिन अगर भारत इसका कड़ा जवाब दे तो आर्टिलरी से दिया जा सकता है, लेकिन इस हमले से LOC पर तनाव बढ़ जाएगा, जो आगे जाकर जंग का रूप ले सकता है।
Happy Diwali #Pakistan, from the Indian Army. pic.twitter.com/ShpYFE5x9Z
— 𝕻𝖆𝖑𝖆𝖐 (@plk_0016) April 25, 2025
ड्रोन अटैक
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान पर ड्रोन अटैक करके बमबारी कर सकत है। रूस ने यूक्रेन पर यही कार्रवाई की है। इससे भारत पाकिस्तान के एयर डेफेंस सिस्टम को चकमा भी दे पाएगा। इससे लोगों का नुकसान भी नहीं होगा। आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त हो जाएंगे, लेकिन ऐसा ही ड्रोन अटैक पाकिस्तान भी कर सकता है, जिससे भारत का नुकसान होगा।