जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां देश में आक्रोश का माहौल है, देश के हर एक नागरिक पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेना चाहता है। इसी बीच, आतंकी हमले के बाद फिर से पहलगाम की शांत घाटी धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रही है। भारत के मिनी स्विजरलैंड में टूरिस्टों का आना शुरू हो गया है। पहलगाम के लोगों ने एक बार फिर से घरेलू और इंटरनेशनल दोनों टूरिस्टों का स्वागत करना शुरू कर दिया है। हालांकि, पर्यटकों की संख्या अभी भी पहले से काफी कम है।
‘कश्मीर अब सुरक्षित है’
आतंकी हमले के बाद फिर से गुजरात, कोलकाता, बैंगलुरू और दूसरे देशों से लोग पहलगाम की घाटी में छुट्टियां मनाने आ रहे हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए कोलकाता और बैंगलुरू से आए टूरिस्ट ने घाटी की सुरक्षा पर भरोसा जताते हुए कहा कि टेनश के बावजूद वे अपनी छुट्टियों की प्लानिंग में पहलगाम की यात्रा शामिल कर रहे हैं। कोलकाता के एक टूरिस्ट ने कहा कि कश्मीर अब सुरक्षित है, सब कुछ खुला है, पर्यटक सुरक्षित हैं, हर कोई आ रहा है।
#WATCH | Srinagar, J&K: A protestor says “…We want to send a strong message that the Kashmir valley was against terrorism, and will always remain against terrorism. We want to welcome the tourists who have started coming to Kashmir after the terror attack. The terrorists wanted… https://t.co/kgXQYS4P3X pic.twitter.com/vivloLrgJ1
— ANI (@ANI) April 27, 2025
---विज्ञापन---
‘चिंता की कोई बात नहीं’
एएनआई से बात करते हुए गुजरात के सूरत से आए मोहम्मद अनस ने कहा कि पहलगाम में कारोबार पहले की तरह ही चल रहा है। भारतीय सेना, सरकार और स्थानीय लोग हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं। यहां चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के बाद वह भी बाकी लोगों की तरह ही डर गए थे और यहां से निकलना चाहते थे। लेकिन फिर स्थानीय लोगों और सेना ने हमें प्रेरित किया कि हम अपनी यह यात्रा जारी रखें।
‘बहुत ही दयालु हैं यहां के लोग’
क्रोएशिया से आई एक महिला पर्यटक ने कहा कि वह यहां पर पिछले 3-4 दिनों से हैं और वह यह बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत देश बहुत सुंदर है और उन्हें यहां कोई परेशानी नहीं है। कश्मीर सुंदर और सुरक्षित जगह है। यहां के लोग बहुत ही दयालु हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार के 17 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, IMD ने लोगों के दी खास सलाह
#WATCH | Pahalgam, J&K: On #PahalgamTerroristAttack, Actor Atul Kulkarni says “The incident that took place on 22nd April has made the entire country sad…I read that 90% of bookings have been cancelled here. The message that the terrorists are giving is not to come to Kashmir.… pic.twitter.com/8IR34WTqDe
— ANI (@ANI) April 28, 2025
‘आतंकी हमले का मकसद’
इस बीच, बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी भी रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वह रविवार की सुबह श्रीनगर से सीधे पहलगाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि आतंकी हमले का मकसद था कि टूरिस्ट कश्मीर न आएं। अगर हम कश्मीर घूमने का प्लान कैंसिल करते हैं तो यह आतंकियों के इरादों को सफल करना होगा।