Opposition Manipur Visit: मणिपुर पहुंचे I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने राहत शिविरों का दौरा करने के बाद कहा कि पीड़ित डरे हुए हैं। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई जांच की बात कर रही है, क्या वे अब तक सो रहे थे? उधर, भाजपा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर गया है।
बता दें कि आज यानी रविवार को INDIA गठबंधन के सांसदों ने इंफाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हम राज्यपाल से राज्य में शांति बहाल करने का अनुरोध करने जा रहे हैं। हम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मणिपुर में है। दो दिवसीय दौरे पर आए विपक्षी गुट INDIA के सांसदों ने शनिवार को राज्य के कई इलाकों और राहत शिविरों का दौरा किया। सांसदों ने आज राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की।
#WATCH | Manipur | Opposition MPs of I.N.D.I.A parties reach Rajbhawan in Imphal to meet Manipur Governor Anusuiya Uikey. pic.twitter.com/cNb7NhEhWf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 30, 2023
कांग्रेस सांसद बोले- जो चीजें देखी, उसके आधार पर सौपेंगे ज्ञापन
शनिवार को राहत शिविरों का दौरा करने वाले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने जो चीजें देखी हैं, उसके आधार पर वे उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मणिपुर के संघर्ष प्रभावित चुराचांदपुर शहर और अन्य स्थानों में राहत शिविरों का दौरा किया और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सोए रहने का आरोप लगाया।
राहत शिविरों का दौरा करने और जातीय संघर्ष में अपने घर खो चुके लोगों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई जांच की बात कर रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे अब तक सो रहे थे? उन्होंने कहा कि पीड़ित बेहद डरे हुए हैं। वे किसी से बात नहीं करना चाहते। वे जानते हैं कि भाजपा सरकार उन्हें कोई मदद नहीं देने वाली है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि हमने कुल 4 राहत शिविरों का दौरा किया है। चुराचांदपुर में 2, इंफाल में 1 और मोइरांग में एक राहत शिविरों में हम पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम लोगों की अपेक्षाओं को समझने के लिए मणिपुर आए हैं और हम इसे संसद में प्रतिबिंबित करेंगे।
भाजपा नेता बोले- INDIA प्रतिनिधिमंडल पर्यटन के लिए गया मणिपुर
I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों के मणिपुर दौरे पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल पर्यटन के लिए मणिपुर गया है। वे संसद में चर्चा नहीं कर सकते, वे मणिपुर में क्या मूल्यांकन करेंगे? उन्होंने केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर का दौरा किया है।
बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई के अलावा टीएमसी की सुष्मिता देव, जेएमएम की महुआ माजी, डीएमके की कनिमोझी, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, जदयू प्रमुख राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े (जद-यू), सीपीआई के पी संदोश कुमार और सीपीआई (एम) के ए ए रहीम समेत अन्य शामिल हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-