Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देशवासियों में गुस्सा भरा हुआ था। हमले में कई आम नागरिकों ने अपनी जान गंवाई थी। आपको बता दें कि आतंकियों नें लोगों को धर्म पूछ-पूछकर मारा था। भारत ने इस कायरता पूर्ण हरकत का बदला ले लिया है। देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। 22 अप्रैल को हुए हमले में ओडिशा के बालासोर के प्रशांत कुमार ने भी अपनी जान गंवाई थी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उनकी पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
क्या बोलीं प्रशांत कुमार सत्पथी की पत्नी?
प्रियदर्शनी आचार्य ने एएनआई से बातचीत में कहा कि “मैं सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। जिस तरह आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर हमारे लोगों को मारा, हम धर्म बता-बताकर ही मारेंगे। हम भी घर में घुस-घुसकर मारेंगे। वे कहती हैं कि यह संयोग ही है कि हमला भी मंगलवार को हुआ था और ऑपरेशन सिंदूर भी मंगलवार को ही शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें: भारत की एयर स्ट्राइक से मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सबसे बड़ी खबर
सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना
आगे प्रियदर्शनी आचार्य बताती हैं कि मोदी सरकार द्वारा जवाबी कार्रवाई में लिए गए फैसले बिल्कुल सही हैं। मैं गुजारिश करूंगी कि सरकार ने जो काम शुरू किया है, उसे अंजाम तक पहुंचाएं ताकि आतंक राज खत्म हो सके। सरकार कुछ ऐसा करें कि जो लोग ऐसे गलत काम करते हैं, उन्हें अगली बार कुछ करने से पहले सोचना पडे़। इसके अलावा, वो कहती हैं कि मैं दुआ करूंगी कि मेरे पति के साथ जो हुआ वह कभी भी किसी और के साथ न हो।
#WATCH | Balasore, Odisha | Priyadarshani Achariya, Wife of Prashant Kumar Satpathy, who was killed in the Pahalgam terror attack, says, “I thank the government for the steps they have taken…Hum ghar mein ghus kar hi maarenge.” pic.twitter.com/QgG8uNJQVb
— ANI (@ANI) May 7, 2025
केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने की मदद
पहलगाम पीड़िता प्रियदर्शनी ने बताया कि आतंकी हमले के बाद कश्मीर से ओडिशा तक आने में राज्य और मोदी सरकार ने उनकी बहुत मदद की। मुख्यमंत्री भी उनके घर आए थे। उन्होंने उनके बच्चे की पढ़ाई और उन्हें नौकरी देने का भी वादा किया है।
यह भी पढ़ें: भारत की Air Strike से पाकिस्तान में तबाही का मंजर, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो