पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों बाद भारतीय सेना द्वारा बुधवार रात को पाकिस्तान और PoJK के आतंकी संगठनों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाते हुए हमला किया गया है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहलगाम आतंकी हमले में टूरिस्टों को आतंकवादियों से बचाते हुए शहीद हुए कश्मीर के सैयद आदिल हुसैन के पिता हैदर शाह का रिएक्शन सामने आया है। हैदर शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या का ‘बदला’ ले लिया है।
#WATCH | Anantnag, J&K: Syed Adil Hussain Shah, a local, died in the Pahalgam terror attack while trying to save the tourists
---विज्ञापन---On #OperationSindoor, his father Hyder Shah says, ” We are delighted that killing of those 26 Pahalgam victims including my son, has been avenged. I… pic.twitter.com/vYOkpgiI39
— ANI (@ANI) May 7, 2025
---विज्ञापन---
क्या बोले सैयद आदिल के पिता?
ANI से बात करते हुए सैयद आदिल के पिता हैदर शाह ने कहा कि वह खुश हैं कि भारतीय सेना ने पहलगाम में 26 लोगों की मौत का ‘बदला’ लिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब भविष्य में किसी को भी इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था…हमें आज न्याय मिल गया।
#WATCH | Shivamogga | #OperationSindoor | Mother of Manjunath Rao – a resident of Karnataka who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, Sumathi says, “My son’s sacrifice didn’t go in vain… We were hopeful that PM Modi would take suitable action, and he did that.” pic.twitter.com/iHic2AAvGk
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारतीय सेना पर है गर्व
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के पिता-पुत्र सुमित परमार और यतीश परमार के भतीजे ने कहा कि पहलगाम घटना के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने उन आतंकवादियों पर हमला किया। मुझे इस बात पर गर्व है कि भारतीय सेना और पीएम मोदी ने वही किया जो उन्होंने कहा था।
यह भी पढ़ें: ‘पूरी तरह से नष्ट हों आतंकी ढांचे’, Operation Sindoor पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
मंजूनाथ राव की मां ने क्या कहा?
इसके अलावा, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कर्नाटक के मंजूनाथ राव की मां ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छी कार्रवाई करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर इस ऑपरेशन के लिए बिल्कुल सही नाम है।