---विज्ञापन---

देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार पुंछ पहुंचेंगे अमित शाह, सुरक्षाबलों का बढ़ाएंगे मनोबल

जम्मू-कश्मीर से पंकज शर्मा की रिपोर्ट- गृहमंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार पुंछ का दौरा करने वाले हैं। इसके लिए जिले में पहले से ही सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कहा जा रहा है कि यहां पर गृहमंत्री सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ जनता की सुध भी लेंगे।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 30, 2025 11:17
Operation Sindoor

गृहमंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब बनाने वाले सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाने के साथ पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों की सुध लेने के लिए पुंछ के आज आएंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू और पुंछ जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पुंछ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर सीमांत पुंछ जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुंछ में अतिरिक्त नाके लगाकर इस समय जोरशोर से आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ जम्मू में राजभवन के आसपास भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

परिजनों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

आज अमित शाह जिले में बीएसएफ के टेक्टिकल मुख्यालय में जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री पुंछ दौरे के दौरान गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंप सकते हैं।

---विज्ञापन---

रविंद्र रैना ने पूछे कांग्रेस से सवाल

BJP के वरिष्ठ नेता रविंद्र रैना ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह आज पुंछ के दौरे पर हैं जहां पर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, मंदिर और गुरुद्वारा साहिब जाएंगे और BSF के जवानों से भी मिलेंगे। वहीं, रविंद्र रैना ने ये भी कहा कि रेवंत रेड्डी ने जो POK वापस लेने वाला बयान दिया था, अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस से कि POK किसकी वजह से गया, यह सब कांग्रेस की ही गलती है।

---विज्ञापन---
First published on: May 30, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें