---विज्ञापन---

Odisha: निजी स्कूल ने बकाया फीस न देने पर 34 छात्रों को 5 घंटे तक किया बंद

नई दिल्ली: भुवनेश्वर में एपीजे स्कूल ने ऐसा काम किया, जिससे स्कूल के अधिकारियों पर मामला दर्ज हो गया। स्कूल ने फीस का भुगतान न करने पर 34 छात्रों को पुस्तकालय में बंद कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब शिक्षकों ने अलग-अलग कक्षाओं के उन 34 छात्रों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 25, 2022 12:13
Share :

नई दिल्ली: भुवनेश्वर में एपीजे स्कूल ने ऐसा काम किया, जिससे स्कूल के अधिकारियों पर मामला दर्ज हो गया। स्कूल ने फीस का भुगतान न करने पर 34 छात्रों को पुस्तकालय में बंद कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब शिक्षकों ने अलग-अलग कक्षाओं के उन 34 छात्रों को लाइब्रेरी में बुला लिया, जिनकी फीस क्लियर नहीं हुई थी।

अभी पढ़ें जयवीर शेरगील ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया, बोले- कांग्रेस नेता जनहित में निर्णय नहीं ले रहे हैं

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने परीक्षा के बाद छात्रों को पांच घंटे (सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे के बीच) तक वहीं रखा। इसके अलावा, बकाया राशि का भुगतान न करने पर चूक करने वाले माता-पिता को उनके बच्चों के माध्यम से नोटिस भी दिया गया। क्रूरता के बाद बड़ी संख्या में अभिभावकों ने स्कूल के सामने धरना दिया। माता-पिता ने दावा किया कि स्कूल के अधिकारियों ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में स्कूल की फीस 20% बढ़ा दी है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि स्कूल की कार्रवाई से छात्रों को मानसिक पीड़ा हुई है और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बीच, पुलिस ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342 और 34 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 24, 2022 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें