भुवनेश्वर: सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे से मंगलवार को धुआं निकलने लगा। जिससे उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। उड़ीसा के बरहमपुर रेलवे स्टेशन पर धुएं का पता चलने पर यात्री उतर गए। बी5 एसी कोच के इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन से धुआं निकला। इसके बाद ट्रेन से उतरे यात्रियों ने कोच बदलने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक बरहमपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो यात्रियों ने एसी कोच से धुआं निकलते देखा। रेलवे अधिकारियों द्वारा आग लगने की सूचना के बाद दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया।
लोगों के जेहन से बालासोर में हुए रेल हादसे का डर है। बता दें कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए। इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई। हादसा में 275 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हैं।