2000 Note: रिजर्व बैंक की तरफ से दो हजार के नोटों को वापस लिए जाने के आदेश के बाद बैंकों ने तैयारी शुरू कर दी है। 23 मई से नोट बदले जाएंगे। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि ग्राहकों को अपने 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए कोई आईडी कार्ड जमा करने या कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि गाइडलाइन के मुताबिक दो हजार के सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकेंगे।
एसबीआई ने जानकारी अफवाहों को मद्देनजर दी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एसबीआई में नोटों को बदलने के लिए आईडी प्रूफ जमा करना होगा। फार्म भी भरना होगा। एसबीआई ने कहा न फॉर्म भरना होगा न ही आईडी प्रूफ जमा करना पड़ेगा।
SBI clarifies that the facility of exchange of Rs 2000 denomination bank notes upto a limit of Rs 20,000 at a time will be allowed without obtaining any requisition slip pic.twitter.com/TP6t2n9oeJ
— ANI (@ANI) May 21, 2023
---विज्ञापन---
आरबीआई ने नोटों को वापस लेने का लिया फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपए के नोटों को पास लेने का फैसला लिया है। हालांकि ये लीगल टेंडर रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को भी दो हजार के नोट जारी न करने की सलाह दी है। RBI ने कहा कि लोग 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक शाखा में अपने बैंक खातों में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकेंगे। 23 मई से ये प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के बीच पीएम मोदी फिर अव्वल, ग्लोबल लीडर अप्रूवल में मिली 78% रेटिंग
2018 से नहीं छापे गए दो हजार के नोट
2016 के नवंबर माह में नोटबंदी हुई थी। तब 500 और हजार रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। इनके बदले नए नोट जारी किए गए। उसी वक्त 2000 का नोट बाजार में आया था। 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें