---विज्ञापन---

शादीशुदा महिला के चक्कर में शख्स ने NIA से लिया पंगा, अचानक आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस

NIA get threat email Bihar man send NIA threat for Female friend: बिहार के एक शख्स ने शादीशुदा महिला के चक्कर में एनआईए से पंगा ले लिया। जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस उसे उसके घर से उठाकर जांच के लिए अपने साथ ले गई।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 6, 2023 21:18
Share :
शादीशुदा महिला के चक्कर में शख्स ने NIA से लिया पंगा, घर पर छापा मार उठाकर ले गई अपने साथ

NIA get threat email Bihar man send NIA threat for Female friend: कर्नाटक के बेंगलुरु से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी महिला दोस्त के पति को फंसाने के लिए एनआईए को ही धमकी भरा मेल कर दिया। इस मामले के बारे में जब कर्नाटक पुलिस को पता चला तो आरोपी शख्स को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए समस्तीपुर जिला अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए उसे बेंगलुरु ले गई है।

महिला के पति को फंसाने के लिए शख्स ने रची साजिश

दरअसल, यह कहानी शुरू होती है, जब लड़के की एक शादीशुदा महिला से दोस्ती होती है। इसके बाद दोनों एक दूसरें से फोने पर महीनों तक चैट करते रहे थे। इस बात की जानकारी महिला के पति को चल गई तो उसने अपनी पत्नी को अपने फोन दोस्त से संपर्क तोड़ने की सख्त हिदायत दी। इस बीच लड़के की लड़की से बातचीत बंद हो गई तो उसने महिला के पति को फंसाने के लिए साजिश रची और महिला के पति के नाम से एनआईए को धमकी भरा मेल कर दिया। जब बेंगलुरु पुलिस को इस बारे में पता चला कि एनआईए कार्यालय को धमकी भरा मेल आया है तो जांच शुरू की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News 24 whatsapp channel

ये भी पढ़ें: Watch Video: मंदिर में लगा दारू का लंगर, साग-पूड़ी के बाद प्रसाद में मिली शराब

बेंगलुरु पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने के लिए बिहार के समस्तीपुर में गई और उसके घर पर छापा मारकर उसे  दबोच लिया। मामला गंभीर था, इसलिए केस को बेंगलुरु पुलिस की साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। जांच के दौरान, साइबर सेल ने ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए सर्वर के आईपी एड्रेस को समस्तीपुर के रोसेरा सब-डिवीजन में ट्रेस किया। इसी के तहत बेंगलुरु पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस की मदद ली। पुलिस ने युवक को ट्रांजिट रिमांड के लिए समस्तीपुर जिला अदालत में पेश किया और आगे की जांच के लिए उसे बेंगलुरु ले गई।

First published on: Dec 06, 2023 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें