---विज्ञापन---

live

Breaking News Live Updates: पत्रकार की गोलियां मारकर हत्या, मेक्सिको में रिपोर्टिंग करते समय हमला

Today News Headlines: आर्टिकल 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट रहेगा। AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वायनाड लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले लोगों की लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 5, 2024 09:18
Share :
News24 Today Breaking News Live Updates
देश-दुनिया की खबरों के लिए जुड़े रहें...

Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज आर्टिकल 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट रहेगा। AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 दिन के लिए 3 देशों की यात्रा पर जा रही हैं। दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में आज बेसमेंट के सह-मालिकों की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी। मराठा आरक्षण मुद्दे पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज आखिरी सुनवाई शुरू होगी। वायनाड लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले लोगों की लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

09:18 (IST) 5 Aug 2024
मैक्सिको में पत्रकार की हत्या

मैक्सिको में एक पत्रकार को रिपोर्टिंग करते समय गोलियों से छलनी कर दिया गया। पत्रकार क्राइम रिपोर्टिंग करता था। ऐसे ही एक क्राइम केस को कवर करते समय उसकी हत्या की गई। उसे सरकार की ओर से दिए गए 2 सिक्योरिटी गार्ड भी हमले में घायल हुए हैं।
08:29 (IST) 5 Aug 2024
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वे दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 फरवरी 2023 से दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ उनकी 2 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सीबीआई और ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश होंगे, जिन्होंने 29 जुलाई को सुनवाई के दौरान बेंच से कहा था कि सीबीआई ने सिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है।

07:33 (IST) 5 Aug 2024
आज जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के 5 साल आज पूरे हुए हैं। भाजपा इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में स्पेशल उत्सव आयोजित कर रही है। 5 अगस्त से 15 सितंबर तक समारोह चलेगा। इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी टालने के लिए आज जम्मू और श्रीनगर से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं जाएगा। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है। रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) हाईवे और अन्य सड़कों पर तैनात रहेगी।

SOURCES
HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 05, 2024 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें