लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार शाम शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई है। अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 77.93% वोटिंग हुई। महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 53% मतदान हुआ है।
Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग चल रही है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों को एक घंटा एक्स्ट्रा भी मिलेगा। 5 फेज की वोटिंग और होने के बाद 4 जून को मतगणना होगी।
तीसरे फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है तो आज PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली की। बिहार के अररिया और मुंगेर में भी उनकी जनसभा है। उत्तर प्रदेश के बरेली में भी प्रधानमंत्री का रोड शो है। IPL के 17वें सीजन में आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।
इसके अलावा आज दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी तिहाड़ जेल में कैद मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई और उनकी हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी गई है।। EVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया। वाराणसी से जुड़े ज्ञानवापी मामले पर भी आज कोर्ट में सुनवाई। पहलवान VS बृज भूषण केस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला सुना सकती है।
इसके अलावा आज दिनभर मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहें News24 के साथ…
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेगा। शुक्रवार को उसकी मां ने मीडिया में ये बयान दिया है कि अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा।
चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 5 बजे तक 52% मतदान हुआ है। वहीं, जैसलमेर में 74.98% और जम्मू कश्मीर में 67.22 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें शाम छह बजे तक जो लोग मतदान केंद्र में अंदर दाखिल हो चुके हैं वे सभी वोट डाल सकेंगे।
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि यहां हमें 25 में से सभी 25 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तृष्टीकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस ने पेपर लीक करवाए और लूट मचाई और दूसरी तरफ मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है।
राजगढ़ की एक जनसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकालना है। आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर उनकी विदाई करनी है। उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ की जनता करेगी।
आगरा में पैसे बांटने के बयान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वह फतेहपुर सीकरी लोकसभाा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। पुलिस की निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वाड के अनुसार प्रत्याशी ने एक सभा में फौजी की वर्दी पहन कर बयान दिया था। आरोप है कि उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पेंशन के पैसे बांट रहा हूं, मैं अपनी पेंशन के पैसे किसी को भी दे सकता हूं।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने दूदू क्षेत्र में अपना वोट डाला। यहां राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं।
इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने आज मतदान किया। उन्होंनें केरल के तिरुवनंतपुरम में पोलिंग बूथ पर वोटिंग की और उसके बाद कहा कि लोग देश के विकास में सहयोग करें। लोकतंत्र के निर्माण में मदद करें। घरों ने निकलें और वोट करें।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: ISRO Chairman S Somanath arrives at a polling booth in Kerala’s Thiruvananthapuram to cast his vote.#lspolls2024withpti #loksabhaelections2024(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/xWZAfLtrfs
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
केरल के पलक्कड जिले के ओट्टापालम में मतदान करने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं राजस्थान के भीलवाड़ा में एक वोटर चक्कर खाकर गिर गया। 75 वर्षीय छगनलाला बाघेला को तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मशहूर बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने आज मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में मतदान किया। उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया से बात की और उनके जरिए लोगों को संदेश दिया कि जो जहां भी है, वहीं मतदान करे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। देश और युवाओं का भविष्य वोटरों के हाथ में है।
VIDEO | Here's what actor Ashutosh Rana (@ranaashutosh100) said after casting vote at a polling booth in Hoshangabad, Madhya Pradesh. "I appeal everyone that wherever you are, you should use your right to vote. Voting will help you build your future and destiny."… pic.twitter.com/LNLXOhDP1t
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। इस पर अपनी लालू प्रयाद यादव की बेटी और चुनाव प्रत्याशी मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 साल में कुछ कर नहीं पाए, अब क्या बिहार में फैक्ट्री लगवाएंगे? जनता फैसला करेगी कि मौका देना है या नहीं?
#watch पाटलिपुत्र, पटना: आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "...क्या वे बिहार में कोई फैक्ट्री लगवाएंगे?.. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अब अगले 5 साल के लिए मौका मांग रहे हैं। देखते हैं वे क्या नया वादा लेकर आए… pic.twitter.com/QB9THojY9I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने नोएडा में मतदान किया और वोट डालने के बाद कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है। लोग बाहर निकले और लोकतांत्रिक सरकार बनाने में सहयोग करें। अगर मतदान नहीं करते हैं तो किसी दल की आलोचना करने का भी हक नहीं है। सरकारों को खेल को प्रोत्साहित करने के प्रयास भी करने चाहिएं।
#watch | Noida: After casting his vote, former Indian Cricketer Madan Lal says, "This is a big day for the democracy. People must go out and vote because if you don't, you have no right to criticise any party... The scope of sports in the country is growing, and not just cricket,… pic.twitter.com/KZXyjAmhC0
— ANI (@ANI) April 26, 2024
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं। हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं। अब, अनुरोध लोगों से वोट देने के लिए बाहर आने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि उन राजनीतिक नेताओं से होना चाहिए, जिनके लिए हम मतदान कर रहे हैं।
#loksabhaelections2024 | "It is a big day. Voting is a hope, not an assurance. The problems are rising in our country. Now, the request should not be for people to come out to vote but for the political leaders for whom we are voting,"says Kannada actor Kiccha Sudeep after he… pic.twitter.com/iBsiQN6Inf
— ANI (@ANI) April 26, 2024
उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। अलीगढ़ में 24.42%, अमरोहा में 28.45%, बागपत में 22.74%, बुलंदशहर में 23.43%, गौतम बुद्ध नगर में 24.26%, गाजियाबाद में 23.19%, मथुरा में 23.07%, मेरठ में 25.67% वोटिंग हुई।
मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 28.15% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग 32.40% खजुराहो लोकसभा में हुई। सबसे कम 24.46% वोटिंग रीवा लोकसभा में हुई। खजुराहो में 28.14%, होशंगाबाद में 32.40%, दमोह में 26.84%, रीवा में 24.46%, सतना में 30.32%, टीकमगढ़ में 26.96% मतदान हुआ।
#watch | Congress MP and candidate from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor says, "I am fully confident because I have seen harmony from one end of the constituency to the other... People have given me the same enthusiasm, support and goodwill in the three elections that I am… pic.twitter.com/4m2FwoLExS
— ANI (@ANI) April 26, 2024
#watch | Karnataka: Former PM and JD(S) president HD Deve Gowda says, "...Congress has stopped to this level, having the photo of Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge making promise...This is with the photo of Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi. Is Rahul Gandhi Prime Minister? Is… pic.twitter.com/Q2YvYfAPBI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
#watch | Bhopal, Madhya Pradesh: On the second phase of #loksabhaelections2024, Union Home Minister Amit Shah says, "...First of all, I would like to appeal to the voters to elect a party that stands on its words - for secure and prosperous country and welfare of the poor...After… pic.twitter.com/I3j4z2TieA
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Beginning today's campaign from Malda Uttar in West Bengal. The atmosphere here is euphoric. The support for the BJP indicates that people have faith in politics of development.https://t.co/MwSs7Qzkx2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
Beginning today's campaign from Malda Uttar in West Bengal. The atmosphere here is euphoric. The support for the BJP indicates that people have faith in politics of development.https://t.co/MwSs7Qzkx2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...आज देश की जनता के सामने दो स्पष्ट विकल्प है। एक मिशन और विजन वाला विकल्प है... दूसरी तरफ कोई मिशन या विजन नहीं है केवल और केवल भ्रष्टाचार, कमीशन, परिवार की महत्वाकांक्षा और विभाजनकारी राजनीति है... देश की जनता बहुत… https://t.co/qzNiZzujDS pic.twitter.com/d11Xo4TGhH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
#watch | Jammu: Union Minister and BJP candidate from Udhampur Dr Jitendra Singh says, "The excitement can be witnessed which is of a successful democracy under PM Modi's leadership and it is also called the biggest festival of democracy." On Inheritance tax and Sam Pitroda, he… pic.twitter.com/1k7lTj1ZFX
— ANI (@ANI) April 26, 2024
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “Peaceful polling is going on for the second phase of the election. I want to appeal to people to cast their vote to make the country number 1 in development,” says Madhya Pradesh CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) .#lspolls2024withpti… pic.twitter.com/8Y3w1nz8hO
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
विधानसभा वार
डिबाई तहसील के गांव यावापुर खुर्द में हीरापुर के मुख्य मार्ग के विवाद में ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार किया। वहीं स्याना के गांव सुलैला और मदनगढ़ में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण गांव में अपेक्षित विकास न होने से नाराज हैं। सुबह 9 बजे तक सुलैला में 3 और मदनगढ़ के मतदान केंद्र पर एक वोट डाले जाने की खबर थी। ग्रामीणों को समझाने के लिए अधिकारी भी नहीं आए। वहीं सुलैला के मतदान केंद्र से पुलिस ने मतदान बहिष्कार का बैनर हटवाया।
#watch | Nanded, Maharashtra: After casting his vote, BJP leader Ashok Chavan says, "My appeal to the people is to go and vote in large numbers. Contribute to the democratic process and vote because your vote is important in bringing a strong government... All the… pic.twitter.com/T5Jq3Ae9pu
— ANI (@ANI) April 26, 2024
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Peethadhishwar of Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri, cast his vote at a polling booth in Khajuraho, Madhya Pradesh earlier today."I voted with my discretion, to strengthen Indian democracy and the nation. It is our right,” said… pic.twitter.com/PUmMzzpVVj
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024