दिल्ली में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 15 मई की जगह अब 29 मई को होंगे। बाकी देशभर में तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। CUET एग्जाम 15 मई को ही लिया जाएगा।
News24 Breaking News in Hindi: नमस्कार, समाचारों-खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो PM मोदी ने आज वाराणसी में लोकसभा चुनाव नामांकन दाखिल किया। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी आज मंडी सीट से चुनाव नामांकन भरा। बाबा रामदेव और पतंजलि के खिलाफ दर्ज भ्रामक विज्ञापन मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके अलावा IPL के 17वें सीजन में आज अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बनें News24 के साथ…
हरदोई में बसपा के पोलिंग एजेंट की हत्या का मामला सामने आया है। बिलग्राम मल्लावां विधानसभा इलाके के गनीपुर निवासी 42 वर्षीय रघुनंदन की हत्या हुई है। उनकी प्रधान के प्रतिनिधि सूपिन शुक्ला व साथियों से कहासुनी हुई थी। मतदान समाप्त होने के बाद रघुनंदन वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए बैठे सूपिन व साथियों ने लाठियों से हमला कर दिया। बचाने आए पत्नी व बच्चों को भी जमकर पीटा। बाद में आरोपी मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी को रघुनंदन के बेटे ने वारदात का वीडियो भी दिखाया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने वीडियो डिलीट कर दिया और उल्टा उनको ही धमकाया। रघुनंदन को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
बाहुबली धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उनकी पत्नी को पहले बसपा ने टिकट दिया था। लेकिन बाद में प्रत्याशी बदल दिया गया था।
सीबीआई ने बिजनेसमैन धीरज वाधवा को सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उनको दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश न्यायालय ने दिए। धीरज वाधवा को बैंकों से 34 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया है। धीरज ने येस बैंक वाले मामले में जमानत ली हुई थी। इससे पहले इसी साल जनवरी में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जहां इनको मिली हुई जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने गलत बताया था। लेकिन बाद में वाधवा अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
फरीदकोट हलके आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है। राजा वडिंग के करीबी रिश्तेदार अर्श सचर अपने साथियों के साथ आप में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में उन्होंने आप ज्वाइन की। सचर का जाना पंजाब कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है।
दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। सिसोदिया ने CBI और ED की ओर से दर्ज दोनों केस में ज़मानत की मांग की है। सिसोदिया ने ट्रायल शुरू होने में देरी का हवाला देते ज़मानत की मांग की है। वहीं CBI और ED ने ज़मानत अर्जी का विरोध किया है।
POK के मौजूदा हालात पर बोलते हुए जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि सरकार और पाकिस्तान की आर्मी वहां के लोगों पर जुल्म कर रही है। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। पाकिस्तानी सेना निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसा रही है। उसकी हम निंदा करते हैं।
बता दें कि POK में अभी तक 10 नागरिकों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा जख्मी हैं। कई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। POK में पाकिस्तानी रेंजर्स और कमांडो की तैनाती कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान सेना के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक कुएं में प्रेमी जोड़े के शव मिले हैं। दोनों 2 दिन से घर से गायब थे। प्रेमी आकाश लोधी एवं प्रेमिका दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना भौंती थाना क्षेत्र के मानपुरा ग्राम की है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जेल प्रशासन की ऑफिशियल ID पर ईमेल आया, जिसमें तिहाड़ जेल के अंदर बम होने की सूचना थी। ईमेल मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ईमेल आने की सूचना पुलिस को दी गई।
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ गई है। मामले में ED द्वारा दाखिल छठी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर भी आज सुनवाई टल गई। राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई अब 20 मई को होगी। ED ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में BRS नेता के कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपी बनाया है।
एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। नवलखा को घर में नजरबंदी के दौरान मिली सुरक्षा के खर्च के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। एल्गार परिषद मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को गिरफ्तारी के 4 साल बाद जमानत मिली है। अदालत ने नवलखा की उम्र को देखते हुए जमानत दी और कहा कि मुकदमा जल्द खत्म नहीं होगा।
नवलखा के खिलाफ मामला 31 दिसंबर 2017 को पुणे में केस दर्ज हुआ था। उन पर एल्गार परिषद सम्मेलन में कथित भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि अगले दिन पश्चिमी महाराष्ट्र शहर के बाहरी इलाके में कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास हिंसा भड़क उठी थी। उन्हें 14 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार करके उनके नवी मुंबई वाले घर में नजरबंद कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल संगठन से तौबा करके 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख रुपये का इनाम था। जनवरी से लेकर अब तक 2024 में बीजापुर में कुल 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 76 नक्सलियों ने समर्पण किया है। आज DIG-CRPF और SP बीजापुर के समक्ष नक्सलियों ने समर्पण किया। बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र यादव ने मामले की पुष्टि की है।
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने सुप्रिया भारद्वाज को नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है। सुप्रिया मीडिया इंडस्ट्री में 16 साल से हैं। सुप्रिया BBA कर चुकी हैं और मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी ले चुकी हैं। वहीं नियुक्ति के आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
Supriya Bharadwaj has been appointed as National Media Coordinator of Congress party, with immediate effect. pic.twitter.com/YCvxYJbewY
— ANI (@ANI) May 14, 2024
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नामांकन भर दिया है। वे भाजपा उम्मीदवार हैं और आज रोड शो करते हुए अपने समर्थकों व परिवार के साथ नामांकन भरने कलेक्टर ऑफिस पहुंचीं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनावी रण में उतारा है।
#watch | Himachal Pradesh: After filing her nomination, BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency, Kangana Ranaut says "Today I have filed nomination from Mandi LS seat. It is a matter of pride for me to have the opportunity to contest from Mandi...I have been successful in… pic.twitter.com/qh1DnIMi0A
— ANI (@ANI) May 14, 2024
हरियाणा में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा। पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में शामिल हुई हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की। रोहिता पंजाबी खत्री समाज की बड़ी नेता हैं। इससे करनाल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि रोहिता के आने से भाजपा के हाथ से पंजाब वोट बैंक खिसकना तय है। कांग्रेस जॉइन करने के बाद रोहिता ने कहा कि लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है। बता दें कि डेढ़ साल में कांग्रेस के पाले में भाजपा का साथ छोड़कर 40 से ज्यादा सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक आ चुके हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद में आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट फंस गई। हैदराबाद से कोचीन जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6A 6707 आज रनवे पर करीब एक घंटा खड़ी रही। इसका कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। फ्लाइट के अंदर से परेशान पैसेंजर्स का वीडियो सामने आया है।
VIDEO | Indigo flight 6A 6707 from Hyderabad to Cochin was stuck on the runway for over an hour due to a technical glitch. Visuals from inside the aircraft. More details are awaited. (Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/0PIC0ciIo4
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
उत्तर प्रदेश के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 2 गंभीर घायल हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में अनियंत्रित होकर एक कार घुस गई। हादसे में 6 माह की मासूम समेत एक युवती की मौत हुई है। कार में 4 लोग सवार थे। बाकी 2 लोग घायल हुए, जो अस्पताल में भर्ती है।
हादसे का शिकार हुए लोग कन्नौज से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली से एक्सप्रेसवे पर जाली लगाई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे का मामला है।
उत्तर प्रदेश के जालौन में बह रही बेतवा नदी में 5 छात्रों के डूबने की खबर है, जिसमें से 3 छात्रों के शव SDRF ने बरामद कर लिए हैं। 2 की तलाश जारी है। बीते दिन पांचों छात्र पिकनिक मनाने के लिए बेतवा नदी के सलाघाट पर गए था, लेकिन देर शाम नदी के पास उनके कपड़े और जूते चप्पल मिले, वे नहीं मिले। अनहोनी की आशंका से परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने SDRF और स्थानीय गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
#watch | Uttar Pradesh | Five youths drown in Betwa river in Jalaun; NDRF team and divers recover bodies of 3 youths, search operation underway pic.twitter.com/Qg0JsXooHK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2024
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि यह मंडी की जनता का प्यार और उनकी उम्मीदे हैं, जो उन्हें यहां खींचकर लाई हैं। जब इतिहास याद किया जाएगा, तब इस दौर को शायद स्वर्णिम काल कहा जाएगा। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।
#watch | Himachal Pradesh: Ahead of filing nomination, BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says "The people of Mandi and their love for me have brought me here. Women in our country are making a mark in every field but incidents of feticide in Mandi were high a few years… pic.twitter.com/MTi9WndTgH
— ANI (@ANI) May 14, 2024
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने जहां आज सुनवाई के बाद योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण और अन्य के खिलाफ दर्ज अवमानना याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
#watch दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से रवाना हुए। सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण और… pic.twitter.com/RzxLmXwZHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का नामांकन भरने से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी भी काशी से चुनाव नामांकन भर रहे हैं। वे काशी से चुनाव उम्मीदवार हैं और मैं छोटी काशी मंडी से चुनाव उम्मीदवार है। इस संयोग से लग रहा है कि हम चुनाव जीत रहे हैं। मैं भी चुनाव जीत रही हूं। वे भी चुनाव जीत रहे हैं।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here's what BJP candidate from Mandi and Bollywood actress Kangana Ranaut said ahead of filing nomination."It is our fortune that PM Modi is filing nomination from Badi Kashi and I am from Chhoti Kashi. It is also a fortune for Bharatvarsh that… pic.twitter.com/WYl2LCntqA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव नामांकन भरने निकली हैं। वे अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्टर ऑफिस जा रही है। उन्हें भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतारा है। वे पिछले कई दिनों से पूरे देश में चुनाव प्रचार कर रही हैं और अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: BJP candidate from Himachal Pradesh's Mandi Kangana Ranaut (@KanganaTeam) holds a roadshow ahead of filing nomination.#lspolls2024withpti #loksabhaelections2024(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/LF47Rgycli
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन केस की सुनवाई चल रही है। मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले IMA चीफ ने बयानबाजी की। इसकी शिकायत पतंजलि के प्रबंधक आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट को दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने IMA चीफ को नोटिस जारी करके जवाब देने को कहा था।
VIDEO | Yoga Guru Baba Ramdev and Patanjali Ayurved Managing Director Balkrishna reach Supreme Court for hearing in misleading advertisements case. pic.twitter.com/2ojFbrxiSq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
दिल्ली में एक बार फिर अस्पताल में बम रखे होने की धमकी ईमेल करके दी गई है। अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल में बम होने की सूचना मिलते ही बम और डॉग स्कवाड अलर्ट हो गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरा परिसर खाली करा दिया गया है।
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें भी अलग- अलग अस्पतालों से बम होने की कॉल्स आई थीं। इनमें GTB अस्पताल, जनकपुरी का दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल शामिल है। कॉल्स को वेरिफाई किया जा रहा है। पुलिस को सूचना दी गई है। अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
Delhi | Bomb threat email received at several hospital including Deep Chand Bandhu Hospital, GTB Hospital, Dada Dev Hospital, Hedgewar Hospital and others. Search operation underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 14, 2024
मध्य प्रदेश के मंदसौर में मतदान कर्मियों की बस का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हुई है और 9 मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। मतदान सामग्री जमा करके शिक्षक और पुलिस जवान वापस लौट रहे हैं। घायलों में मतदान कर्मी शिक्षक, पुलिस जवान और बस चालक शामिल है। हादसा मंगलवार सुबह हुआ। ट्रक का टायर फटने से बीच रोड पार्क हुए ट्रक में पीछे से बस जा घुसी। मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र की घटना है। मृतक की पहचान मनोहर सिंह पुत्र प्रभु सिंह 34 वर्ष निवासी खीमाखेडा राजसमंद राजस्थान के रूप में हुई।
मध्य प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के गोदाम में ब्लास्ट मामला की COD जांच रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि कबाड़खाने की जांच के दौरान 125 और 30 एमएम वाले बम के करीब 1 हजार खोल मिले। इनमें से कई बमों के जिंदा होने का शक है। सीओडी अपने तरीके से बमों को नष्ट करेगी।
एनएसजी ने आयुध निर्माणियों के माध्यम से बमों को निष्क्रिय कराने की बात कही थी, लेकिन सीओडी की बरेला में फायरिंग रेंज में इन्हें नष्ट किया जा सकता है। शमीम कबाड़ी के गोदाम में 25 अप्रैल को विस्फोट हुआ था। ब्लॉस्ट से 10 हजार वर्गफीट में फैला कबाड़खाना ध्वस्त हो गया था।
5 किलोमीटर दूर तक सुनाई धमाके की गूंज सुनाई दी थी। आशंका है कि स्क्रैप में जिंदा बम के फटने से घटना हुई। 2 मजदूरों की मौत भी हुई थी। घटना के बाद शमीम कबाड़ी फरार हो गया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल की आत्महत्या मामले में कार्रवाई हुई है।प्रशिक्षु DSP रोशन आहुजा को सरकंडा थाना से हटा दिया गया है। SP रजनीश सिंह से मिलकर आदिवासी समाज ने अल्टीमेटम देकर कार्रवाई की मांग की थी। मृतक हवलदार के परिजनों ने प्रशिक्षु DSP पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। 2 मई को हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम ने अपने ही घर के पीछे फांसी लगाकर खुदखुशी की थी।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे पटना लाया जाएगा। यहां से सीधे राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद उनकी पार्थिव देह भाजपा ऑफिस और बिहार विधान परिषद तक ले जाई जाएगी। वहां से गुलाबी घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार मे शामिल होने के लिए शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे।
मध्य प्रदेश के उमरिया में बारातियों की पिकअप पलटी गई है। हसदो में 15 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हादसा नौरोजाबाद थाना के तहत आने वाले घुलघुली-करकेली सड़क पर हुआ। राहगीरों ने हादसे की जानकारी डायल 100 नंबर पर दी। निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया पहुंचाया गया। बारातियों से भरी पिकअप ग्राम मरदर से करौंदी लौट रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे। सुबह 9:05 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे। सुबह 9:10 से 9:15 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे। 9:15 से 10 बजे तक पीएम मोदी इस दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर निकलेंगे।
10 बजे नमो घाट पर पहुंचकर पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी 10:30 बजे तक पूजा अर्चन करेंगे। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी 11:45 से 12:00 के बीच में अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। 12 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। 12:15 बजे से 1 बजे दोपहर के बीच में पीएम मोदी पार्टी वर्कर के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे।
1 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए निकलेंगे। 2 बजे पीएम मोदी वाराणसी से उड़ान भरेंगे।