---विज्ञापन---

मुंडका की कार एसेसरीज फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, रोबोट की मदद से काबू पाने की कोशिश

Aaj Ki Taaza Khabar: पीएम मोदी ने आज यूपी और बिहार में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के बक्सर में आरजेडी और आरक्षण को लेकर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 25, 2024 20:45
Share :
News24 Breaking News LIVE Updates
News24 Breaking News LIVE Updates: देश-दुनिया की घटनाओं का पल-पल का अपडेट्स

Breaking News Live Updates: पीएम मोदी ने आज बिहार और यूपी में 4 रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने यूपी के गैंगस्टर रहे मुख्तार अंसारी के गढ़ गाजीपुर में भी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने आज ओडिशा के बारीपदा, चंदबली, कोरेई और निमापारा में रैली को संबोधित किया। उधर अखिलेश यादव ने भी इंडी गठबंधन के समर्थन में चुनावी रैली की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे आज शाम में शिमला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

20:46 (IST) 25 May 2024

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई। घटनास्थल पर कुल 26 फायर टेंडर मौजूद थे। वहीं इलाके में कार एसेसरीज फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के काम में रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

https://x.com/ANI/status/1794385458706915420

19:24 (IST) 25 May 2024

पीएम मोदी की टिप्पणी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते। बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण थे जेल में पैदा हुए थे। 75 साल का आदमी 34 साल के युवा को धमकी दे रहा है कि अगर तुमने हमें चुनाव में हराया तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे, जनता फैसला करेगी।

18:35 (IST) 25 May 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस बीच सभी दलों के नेता सातवें और आखिरी चरण के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रियंका वाड्रा और डिंपल यादव रोड शो कर रहे हैं। इस सीट से इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजय राय चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि इस सीट से पीएम मोदी 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं।

17:38 (IST) 25 May 2024

बीजापुर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। मौके से हथियार, वायरलेस सेट, कठपुतली माओवादी वर्दी, दवाइयां, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। इलाके में सघन सर्चिंग जारी है।

https://twitter.com/ANI/status/1794337918280155286

17:29 (IST) 25 May 2024
हमनें लागू की वन रैंक, वन पेंशन- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस काम में देरी करने और लोगों के अधिकारों को हड़पने में विशेषज्ञ है। उन्होंने हमारे वीर सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन भी नहीं मिलने दी। वन रैंकए वन मोदी आये तो पेंशन लागू कर दी।

https://twitter.com/ANI/status/1794333663162961929

17:07 (IST) 25 May 2024
बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में तलाशी अभियान जारी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के एक तालाब में डीएमजी, पश्चिम बंगाल पुलिस के गोताखोर बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

17:00 (IST) 25 May 2024
सीजेआई चंद्रचूड़ ने किया मतदान

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज वोट देकर मैंने देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया है।

16:13 (IST) 25 May 2024

बिहार के बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस देश को अपनी संपत्ति मानती है, उसे लगता है कि 'शहजादा' ही एकमात्र वारिस है। हालांकि, गठबंधन के साथी कह रहे हैं कि 5 प्रधानमंत्री होंगे 5 साल में। क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है? भ्रष्टाचार उनकी संस्कृति में इतना गहराई तक समा गया है कि देश को नोटों की गड्डी जैसा लगता है।

15:15 (IST) 25 May 2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में 1 नक्सली की मौत हो गई है। वहीं नक्सली घायल हो गए हैं। अभी भी लगातार गोलीबारी हो रही है। इससे पहले नक्सलियों ने 26 मई को बंद बुलाया था। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है।

14:49 (IST) 25 May 2024
आंध्र प्रदेश में चंदन तस्कर गिरफ्तार

टास्क फोर्स पुलिस ने आंध्र प्रदेश के पेन्चालाकोना के पास से 16 लाल चंदन की लकड़ी, एक टेम्पो और एक कार सहित 40 लाख रुपये के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

14:23 (IST) 25 May 2024
ICJ का बड़ा आदेश, राफा पर सैन्य हमला रोके इजरायल

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ बड़ा आदेश दिया। आईसीजे ने कहा कि इजरायल तत्काल प्रभाव से दक्षिण गाजा के शहर राफा में अपना सैन्य अभियान रोके।

13:52 (IST) 25 May 2024
हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

बैतूल जिले में एमपी पुलिस के हेड कांस्टेबल छतरु सिंह ने अपने ही खेत के पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल बैतूल पुलिस लाइन में पदस्थ था।

13:38 (IST) 25 May 2024
सुकमा में एनकाउंटर, जवानों की गोलीबारी में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर आ रही है। एसपी किरण चव्हाण ने एनकाउंटर की जानकारी दी। नक्सलियों ने 26 मई को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है।

13:21 (IST) 25 May 2024
एटम बम से नहीं डरते हैं भाजपा वाले : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा और भाजपा की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है। कांग्रेस के नेता डरते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं कि राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

12:55 (IST) 25 May 2024
'फिर 40 के नीचे सिमट रहे राहुल', हिमाचल प्रदेश में गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। 5 चरण में ही मोदी 310 पार कर गए हैं। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं। हमारे विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों को भी जीता दीजिए यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।

12:38 (IST) 25 May 2024
केरल में विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने भाजपाइयों पर कीं पानी की बौछारें

केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलभराव और अन्य समस्याओं को लेकर मेयर का इस्तीफा मांगा। इसे लेकर उन्होंने नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च किया। इस पर पुलिस ने भाजपाइयों पर पानी की बौछारें कीं।

#watch | Thiruvananthapuram, Kerala: Police use water cannons against the BJP workers during their protest march to the corporation office. They are demanding the resignation of the Thiruvananthapuram Mayor over waterlogging and other issues pic.twitter.com/8nw5vy1Apy— ANI (@ANI) May 25, 2024
12:34 (IST) 25 May 2024
बलिया में बोले सीएम योगी- 4 जून को फिर से खंड-खंड हो जाएगी कांग्रेस-सपा की दोस्ती

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कहता है मिलकर लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो 4 जून को फिर से टूटेंगे। 4 जून को इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी

12:31 (IST) 25 May 2024
मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, 66 की मान्यता निरस्त

मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। 66 नर्सिंग कॉलेज ठीक नहीं है, जबकि 10 नर्सिंग कॉलेज के अस्तित्व में होने पर सवाल उठ रहे हैं। नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा भेजे गए पत्र पते पर नहीं पहुंचे। नर्सिंग कॉउंसिल का पत्र वापस आ गया। सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई।

12:26 (IST) 25 May 2024
5 साल में इंडी गठबंधन की 5 पीएम देने की योजना है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं, दूसरी ओर ये इंडी वाले हैं। इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है।

12:21 (IST) 25 May 2024
LED बल्ब के जमाने में लालटेन लेकर घूम रहा विपक्ष, पाटलिपुत्र में क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहा है। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।

10:54 (IST) 25 May 2024
पुणे के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा, कार ने 3 लोगों को मारी टक्कर

महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा हुआ। एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसपर भीड़ ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

10:40 (IST) 25 May 2024
छत्तीसगढ़ में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत, यूपी के रहने वाले थे मृतक

छत्तीसगढ़ के कोरबा में लगे डिज्नीलैंड मेले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहेल खान (12), अनिल कुमार पांडे (28), समीर खान (21) के रूप में हुई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डिज्नीलैंड मेले की घटना हुई। ये तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है।

09:53 (IST) 25 May 2024
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में 'मां समलेश्वरी' मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।

08:23 (IST) 25 May 2024
भोपाल में हज के नाम पर 4 लाख की ठगी

भोपाल में हज के नाम पर चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बुजुर्ग मोहम्मद अब्दुल सलाम को अपना निशाना बनाया है। पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 5 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने बुजुर्ग महिला को सिर्फ 1 लाख रुपए लौटाए। महिला ने आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

08:05 (IST) 25 May 2024
डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मरने वालों की संख्या हुई 11

डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट केस में अमुदान केमिकल कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपी मलय प्रदीप मेहता को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की मां मां मालती मेहता को भी पुलिस ने नासिक से हिरासत में लिया है। डोंबिवली बॉयलर विस्फोट की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए हैं।

First published on: May 25, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें