दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई। घटनास्थल पर कुल 26 फायर टेंडर मौजूद थे। वहीं इलाके में कार एसेसरीज फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के काम में रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
https://x.com/ANI/status/1794385458706915420
---विज्ञापन---
Breaking News Live Updates: पीएम मोदी ने आज बिहार और यूपी में 4 रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने यूपी के गैंगस्टर रहे मुख्तार अंसारी के गढ़ गाजीपुर में भी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने आज ओडिशा के बारीपदा, चंदबली, कोरेई और निमापारा में रैली को संबोधित किया। उधर अखिलेश यादव ने भी इंडी गठबंधन के समर्थन में चुनावी रैली की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे आज शाम में शिमला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई। घटनास्थल पर कुल 26 फायर टेंडर मौजूद थे। वहीं इलाके में कार एसेसरीज फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के काम में रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
https://x.com/ANI/status/1794385458706915420
पीएम मोदी की टिप्पणी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते। बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण थे जेल में पैदा हुए थे। 75 साल का आदमी 34 साल के युवा को धमकी दे रहा है कि अगर तुमने हमें चुनाव में हराया तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे, जनता फैसला करेगी।
#watch | Patna: On PM Modi's remark, "Former Deputy Chief Minister of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav said ...People of Bihar are not afraid of people of Gujarat... The people of Bihar are not afraid of anyone, our Lord Krishna was born in jail. A 75-year-old man is… https://t.co/ml4nRZOb4F pic.twitter.com/xqxRfAarsW
— ANI (@ANI) May 25, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस बीच सभी दलों के नेता सातवें और आखिरी चरण के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रियंका वाड्रा और डिंपल यादव रोड शो कर रहे हैं। इस सीट से इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजय राय चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि इस सीट से पीएम मोदी 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं।
बीजापुर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। मौके से हथियार, वायरलेस सेट, कठपुतली माओवादी वर्दी, दवाइयां, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। इलाके में सघन सर्चिंग जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1794337918280155286
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस काम में देरी करने और लोगों के अधिकारों को हड़पने में विशेषज्ञ है। उन्होंने हमारे वीर सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन भी नहीं मिलने दी। वन रैंकए वन मोदी आये तो पेंशन लागू कर दी।
https://twitter.com/ANI/status/1794333663162961929
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के एक तालाब में डीएमजी, पश्चिम बंगाल पुलिस के गोताखोर बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
#watch | South 24 Parganas: The divers of DMG (Disaster Management Group), West Bengal police carry out the search operation in the murder case of Bangladeshi MP Md. Anwarul Azim Anar. pic.twitter.com/0q17AT8kgD
— ANI (@ANI) May 25, 2024
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज वोट देकर मैंने देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया है।
#watch | Delhi: CJI DY Chandrachud cast his vote for the sixth phase of #loksabhaeections2024 He says, "Today by voting I have fulfilled my duties as a citizen of the country..." pic.twitter.com/GzzKSTNWUV
— ANI (@ANI) May 25, 2024
बिहार के बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस देश को अपनी संपत्ति मानती है, उसे लगता है कि 'शहजादा' ही एकमात्र वारिस है। हालांकि, गठबंधन के साथी कह रहे हैं कि 5 प्रधानमंत्री होंगे 5 साल में। क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है? भ्रष्टाचार उनकी संस्कृति में इतना गहराई तक समा गया है कि देश को नोटों की गड्डी जैसा लगता है।
#watch | Addressing a huge public gathering in Buxar, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, "Congress considers the country as its property, it feels that the 'Shehzada' is the only heir. However, the alliance partners are saying that there will be 5 Prime Ministers in 5… pic.twitter.com/evMBUxUgW1
— ANI (@ANI) May 25, 2024
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में 1 नक्सली की मौत हो गई है। वहीं नक्सली घायल हो गए हैं। अभी भी लगातार गोलीबारी हो रही है। इससे पहले नक्सलियों ने 26 मई को बंद बुलाया था। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है।
टास्क फोर्स पुलिस ने आंध्र प्रदेश के पेन्चालाकोना के पास से 16 लाल चंदन की लकड़ी, एक टेम्पो और एक कार सहित 40 लाख रुपये के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आंध्र प्रदेश: टास्क फोर्स पुलिस ने पेन्चालाकोना के पास रापुर में 16 लाल चंदन की लकड़ी, एक टेम्पो और एक कार सहित 40 लाख रुपये के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। pic.twitter.com/f8bZ1ylbmw
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 25, 2024
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ बड़ा आदेश दिया। आईसीजे ने कहा कि इजरायल तत्काल प्रभाव से दक्षिण गाजा के शहर राफा में अपना सैन्य अभियान रोके।
बैतूल जिले में एमपी पुलिस के हेड कांस्टेबल छतरु सिंह ने अपने ही खेत के पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल बैतूल पुलिस लाइन में पदस्थ था।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर आ रही है। एसपी किरण चव्हाण ने एनकाउंटर की जानकारी दी। नक्सलियों ने 26 मई को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है।
अमित शाह ने कहा कि अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा और भाजपा की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है। कांग्रेस के नेता डरते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं कि राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। 5 चरण में ही मोदी 310 पार कर गए हैं। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं। हमारे विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों को भी जीता दीजिए यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।
केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलभराव और अन्य समस्याओं को लेकर मेयर का इस्तीफा मांगा। इसे लेकर उन्होंने नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च किया। इस पर पुलिस ने भाजपाइयों पर पानी की बौछारें कीं।
#watch | Thiruvananthapuram, Kerala: Police use water cannons against the BJP workers during their protest march to the corporation office. They are demanding the resignation of the Thiruvananthapuram Mayor over waterlogging and other issues pic.twitter.com/8nw5vy1Apy— ANI (@ANI) May 25, 2024उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कहता है मिलकर लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो 4 जून को फिर से टूटेंगे। 4 जून को इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी
मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। 66 नर्सिंग कॉलेज ठीक नहीं है, जबकि 10 नर्सिंग कॉलेज के अस्तित्व में होने पर सवाल उठ रहे हैं। नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा भेजे गए पत्र पते पर नहीं पहुंचे। नर्सिंग कॉउंसिल का पत्र वापस आ गया। सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं, दूसरी ओर ये इंडी वाले हैं। इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहा है। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा हुआ। एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसपर भीड़ ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में लगे डिज्नीलैंड मेले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहेल खान (12), अनिल कुमार पांडे (28), समीर खान (21) के रूप में हुई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डिज्नीलैंड मेले की घटना हुई। ये तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में 'मां समलेश्वरी' मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।
भोपाल में हज के नाम पर चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बुजुर्ग मोहम्मद अब्दुल सलाम को अपना निशाना बनाया है। पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 5 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने बुजुर्ग महिला को सिर्फ 1 लाख रुपए लौटाए। महिला ने आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट केस में अमुदान केमिकल कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपी मलय प्रदीप मेहता को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की मां मां मालती मेहता को भी पुलिस ने नासिक से हिरासत में लिया है। डोंबिवली बॉयलर विस्फोट की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए हैं।
Dombivali boiler blast case: Amudan Chemical Company owner and main accused Malay Pradeep Mehta arrested by Thane Crime Branch, will be presented in the court today. Malaya Mehta's mother Malti Mehta has also been detained by Thane Police from Nashik.11 people have died and 60…
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.