अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने हमले में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आज सूरत की तापी नदी से पिस्टल बरामद की है।
News24 Live Aaj ki Taza Khabar: आज सप्ताह का पहला दिन है। लोकसभा चुनाव 2024 की दूसरे फेज की वोटिंग 3 दिन बाकी रह गए हैं। 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव प्रचार जोरो-शोरों से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा की। पिछले 22 दिन में PM मोदी आज 5वीं बार उत्तर प्रदेश आए। अलीगढ़ से पहले वे मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, अमरोह में चुनावी रैलियां कर चुके हैं।
आज देश के रक्षामंत्री राजस्थान सिंह भी दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बने वार जोन सियाचिन के दौरे पर रहे। वे सियाचिन में तैनात सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में बात करते दिखे। बता दें कि 1984 से सियाचिन भारतीय सेना के कंट्रोल में है। आज ईरान के राष्ट्रपति इब्राहित रईसी भी 2 दिन पाकिस्तान दौरे पर गए। पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद किसी भी देश के अध्यक्ष का यह पहला पाकिस्तान दौरा है। IPL की बात करें तो 17वें सीजन में आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा।
इसके अलावा आज देशभर में, दुनिया के अन्य देशों में और आपके आस-पास क्या कुछ हो रहा है, इसके पल-पल के अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मानते हुए काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के किसान, गरीब, मजदूर के लिए काम किया है। उनका कहना था कि इससे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इस बार बीजेपी 400 के पार सीट जीतेगी।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल करीब 22 दिनों से तिहाड़ जेल में हैं। वह कई दिनों से कह रहे हैं कि उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है और जेल के अंदर कोई विशेषज्ञ मधुमेह विशेषज्ञ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने एम्स के मधुमेह विशेषज्ञों के साथ एक मेडिकल बोर्ड बनाया है जो यह तय करेगा कि केजरीवाल को क्या इलाज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जो भी कह रहे थे वह सच है।
राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी देश को यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में क्या किया है? वे बताएं कि वे बेरोजगारी, महंगाई कैसे नियंत्रित करेंगे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 17 शिकायतों में से मैंने केवल 3-4 पर ही चुनाव आयोग अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो कांग्रेस घोषणापत्र पर बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में लगभग 16-17 बार अल्पसंख्यकों के बारे में बात कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। जबकि आंध्र प्रदेश में उन्होंने मुसलमानों को अधिक आरक्षण देने के लिए एससी और एसटी के लिए आरक्षण कम कर दिया। हाई कोर्ट ने उस फैसले को दो बार रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
दिल्ली में गैंगवार हुई है, यहां बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने तीन लोगों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाला कुख्यात गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है, उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस ने हमलावर होते हुए चुनाव आयोग को शिकायत दी है। कांग्रेस मेनिफेस्टो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुष्प्रचार के खिलाफ भी चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।
कांग्रेस प्रतिनिधि अभिषेक मनु सिंघवी, गुरदीप सिंह सप्पल और सलमान खुर्शीद ने चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी सौंपने के लिए समय मांगा है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि जो व्यक्तव्य दिया है, वो नहीं देना चाहिए। व्यक्तव्य को मैं भद्दा मानता हूं। उन्होंने मंगल सूत्र पर आघात करके 123 का सीधा उल्लंधन किया है। धर्म के आधार पर संकेत के तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
दूसरी याचिका में धर्म के चिह्न, फोटो ऑफिशियल हैंडल पर नहीं लगा सकते, यह मांग की है। तीसरा सूरत में कैंडिडेट को लेकर जो कुछ हुआ, वह सही नहीं हुआ। चुनाव आयोग को सूरत सीट का इलेक्शन पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट दी है। राहुल गांधी को कर्नाटक में दूसरे फेज के लिए प्रचार करने की अनुमति देने की मांग की है।
#breaking:- ..@Akali_Dal_ announces another list of #loksabhaelections2024 1. Jalandhar - Mohinder Singh Kaypee 2. Ludhiana - Ranjeet Singh Dhillon 3. Hoshiarpur - Sohan Singh Thandal4. Ferozpur - Nardev Singh (Bobby Mann)5. Bathinda - Harsimrat Kaur Badal 6.…
— Akashdeep Thind (@Akashdeepthind_) April 22, 2024
कांग्रेस को आज पंजाब में भी बहुत बड़ा झटका लगा, क्योंकि पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी ने पार्टी छोड़ दी है। वे शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए हैं। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
#watch | Lok Sabha elections 2024 | Punjab: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal says, "Harsimrat Kaur Badal to contest from Bathinda, Mohinder Singh KP to contest from Jalandhar, Ranjit Singh Dhillon to contest from Ludhiana, Sohan Singh Thandal to contest from… pic.twitter.com/0AJHDoxdT6
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मध्य प्रदेश के भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज में आज एक MBBS स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। मृतका खरगोन की रहने वाली थी और गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खजूरी थाना पुलिस सुसाइड करने के कारणों की तलाश में जुटी है।
BJP के 'मिशन 400' का खाता खुल गया है, क्योंकि गुजरात से सूरत के प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े जीत गए हैं। चुनाव का परिणाम आने से पहले ही भाजपा के मुकेश दलाल की जीत हुई, क्याेंकि कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी 8 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
कुछ देर में जीत का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं पार्टी के उम्मीदवार और अध्यक्ष को बधाइयां मिलने लगी हैं।
VIDEO | Surat District Collector gives Member of Parliament (MP) certificate to BJP's Mukesh Dalal, who was elected unopposed from Surat Lok Sabha seat after all other candidates withdrew from the fray. #lspolls2024withpti #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/0raJgl8RGu
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2024
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर कल भी सुनवाई होगी। के कविता की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि के कविता को जानबूझ कर परेशान किया गया। समन पर समन जारी किया गया। सुप्रीम कोर्ट में ED ने मौखिक रूप से कहा था कि के कविता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जिसके बाद सितंबर 2023 तक कोई समन नहीं जारी किया गया।
सितंबर 2023 के बाद जनवरी 2024 तक मामला सुनवाई के लिए नहीं आया। जनवरी में अचानक छठा समन जारी कर दिया। इसके दो महीने के बाद ED ने जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद ASG राजू ने कहा कि वह अपने मौखिक बयान को वपस ले रहे हैं, लेकिन बयान को वापस लेने की कोई वजह नहीं बताई।
बस यही कहते रहे कि लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया था। सितंबर 2023 तक जब के कविता मामले में संदिग्ध नहीं थी तो अचानक से कैसे आरोपी बन गई? सुप्रीम कोर्ट में दिन में सुनवाई हुई और शाम को के कविता को गिरफ्तार कर लिया गया।
#watch | Biju Janata Dal announces 7th list of candidates for Odisha Assembly electionsHindol- Mahesh SahuRaghunathpali- Archana Rekha BeheraBalikuda-Ersama - Sarada Prasanna JenaKaktpur- Tusharkanti BeheraBangiriposhi-Ranjita MarandiBari-Biswa Ranjan Mallick(Source:… pic.twitter.com/Z6c4JPg1Kk
— ANI (@ANI) April 22, 2024
PM के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस ने हमलावर होते हुए चुनाव आयोग को शिकायत देने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस मैनिफेस्टो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुष्प्रचार के खिलाफ भी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी सौंपने के लिए समय मांगा है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या चुनाव नहीं लड़ेंगे? इस पर सस्पेंस बरकरार हो गया है। वहीं उनके कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलें भी अब खत्म हो गई है। क्योंकि पार्टी ने कन्नौज से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने कन्नौन से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में गिरफ्तार BRS नेता के कविता की ज़मानत पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने के कविता की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है और फैसला राऊज एवेन्यू कोर्ट मामले में 2 मई को फैसला सुनाएगी।
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री AR अंतुले की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके दामाद मुश्ताक अंतुले आज अजित पवार की NCP में शामिल हो गए। उन्होंने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अंतुले के अजीत गुट में जाने से शिवसेना UBT के रायगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार अनंत गीते की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी आपराधिक मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को असाधारण अंतरिम जमानत देने का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 75,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश पारित करते हुए कहा कि यह अदालत उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ शुरू किए गए लंबित आपराधिक मामले में असाधारण अंतरिम जमानत नहीं दे सकती।
कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के न्यायिक आदेश के आधार पर कोई हिरासत में है। मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। कानून किसी के लिए भी बराबर है।
Delhi High Court dismisses a PIL seeking direction to grant extraordinary interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in all the criminal cases. The Court while dismissing the plea imposed a cost of Rs 75,000 on the petitioner. The bench headed by the Acting Chief Justice of… pic.twitter.com/cBRNsGdwSN
— ANI (@ANI) April 22, 2024
देशभर के लॉ स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल के LLB कोर्स को 3 साल का करने की मांग वाली याचिका ठुकरा दी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने टिप्पणी भी कि मुझे तो लगता है कि LLB का कोर्स 5 साल से अधिक का होना चाहिए। बता दें कि एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर की थी।
लोकसभा चुनाव की दूसरे फेज की वोटिंग से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की दिग्गज प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से कैंडिडेट माधवी लता के खिलाफ IPC की धारा 295 ए के तहत FIR दर्ज हुई है। उन पर मजिस्द की तरफ काल्पनिक तीर छोड़ने का आरोप हैं। रामनवमी पर शोभायात्रा में उन्होंने हवा में बाण चलाते की एक्टिंग की थी।
AIMIM ने वायरल वीडियो देखकर विरोध जताया और पार्टी के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा की कैंडिडेट ने मस्जिद की तरफ तीर छोड़ा है। विवाद के तूल पकड़ने के बाद हैदराबाद के बेगम बाजार थाने में माधवी लता के खिलाफ शेख इमरान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित करेगी।
#watch | Hyderabad, Telangana: On his complaint to EC against BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha seat, Madhavi Latha over 'bow and arrow row', Complainant Shaik Imran says, "We filed a complaint at Begum Bazar Police Station. SHO took swift action after seeing the video and… pic.twitter.com/PnA5TLuY6H
— ANI (@ANI) April 22, 2024
दूसरे फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मध्य प्रदेश में 3 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। गुना लोकसभा क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष चन्देरी दशरथ संतोष कोली समेत 3 पार्षदों ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
जम्मू कश्मीर में भारी लैंडस्लाइड से हाईवे ब्लॉक हो गया है। जम्मू श्रीनगर हाईवे पर गंगरू के पास पहाड़ दरकने से बड़े-बड़े पत्थर आकर सड़क पर गिरे, जिससे आवाजाही बाधित हो गई। लगातार मौसम खराब रहने से जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में अगर कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे तो सड़कों और मौसम का हाल जानने के बाद ही घर से निकलें।
#watch | Jammu-Srinagar National Highway blocked due to landslide at Gangroo. (Source: J&K Traffic Police) pic.twitter.com/RjUIKmlC7H
— ANI (@ANI) April 22, 2024
श्रीनगर शहर सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है। टीमों को जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। छापेमारी का कनेक्शन टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले से बताया जा रहा है।
#watch | National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at nine locations in Srinagar in Jammu and Kashmir in a case linked to terror activities.Visuals from a raid in Srinagar. pic.twitter.com/XFbotAaDeZ
— ANI (@ANI) April 22, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत आज भी ठीक नहीं है। इसलिए उनके आज के चुनावी कार्यक्रम भी कैंसिल हो गए हैं। कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से राहुल गांधी ने आज केरल में होने वाली चुनावी रैली नहीं जाएंगे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी रैली करेंगे। रविवार को भी राहुल गांधी ख़राब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के सतना और झारखंड के रांची में नहीं पहुंच पाए थे।
#watch | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh emplanes for Siachen.He tweets, "Leaving New Delhi for Siachen. Looking forward to interact with our courageous Armed Forces Personnel deployed there." pic.twitter.com/eraatLB9U3
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मणिपुर में राजधानी इंफाल के पूर्वी क्षेत्र में खुरई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले 11 पोलिंग बूथों पर आज दोबारा से मतदान कराया जाएगा। इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र में री-पोलिंग हो रही है। गत 20 अप्रैल को री-पोलिंग का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। मतदान दोबारा कराया जा रहा है, क्योंकि गत 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दिन गोलीबारी, तोड़-फोड़ और हिंसा हुई थी।
इन बूथों पर होगा मतदान- साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा
#watch | Manipur: Re-polling in 11 polling stations of I-Inner Manipur Parliamentary constituency being held today. Visuals from a polling station in Moirangkampu Sajeb of Imphal East as people form queues to cast their vote. #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/jqAu0isiPt
— ANI (@ANI) April 22, 2024