NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन जगह रेड की है। एक आरोपी शशिकांत पासवान को दबोचा गया है। उसे पेपर लीक केस में एक और मास्टरमाइंड माना जा रहा है। जिसे सीबीआई ने पटना से अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि उसका संबंध पंकज और रॉकी से है। इन लोगों ने हजारीबाग से प्रश्नपत्र चुराया था। वहीं, दो पेपर सॉल्वर भी अरेस्ट किए गए हैं। आरोपी कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा को राजस्थान के भरतपुर से अरेस्ट किया गया है। दोनों आरोपी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट हैं। ये आरोपी परीक्षा वाले दिन हजारीबाग में ही मौजूद थे। वहीं, सीबीआई ने प्रश्न पत्र सॉल्व करने वाले 7 लोगों को भी अरेस्ट किया है।
“Don’t get distracted from the paper leak issue. NEET UG results have uncovered another scandal 🚨
---विज्ञापन---We’re analyzing as much as we can, but remember, proving a large-scale NEET leak will require For RE-NEET.#NEETUG #NEETUGUPDATE #neet2024scam #NEET_परीक्षा pic.twitter.com/LsuKIDocO2
— Dr Vivek Pandey (@Vivekpandey21) July 20, 2024
---विज्ञापन---
4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को पता लगा था कि पेपर लीक हुआ है। कई स्टूडेंट्स की ओर से आरोप लगाए गए थे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा में गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
In the Patna NEET-UG paper leak case, the CBI arrested three persons, including two medical students of Bharatpur Medical College. The arrested medical students have been identified as Kumar Manglam Bishnoi and Deepender Kumar. The technical surveillance has confirmed their…
— ANI (@ANI) July 20, 2024
रॉकी ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे
नीट पेपर लीक मामले में इससे पहले सीबीआई ने रॉकी नाम के शख्स को अरेस्ट किया था। जिसको पटना से दबोचा गया था। आरोपी से चौंकाने वाली बातें सीबीआई को पता लगी थी। कोर्ट ने आरोपी को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद आरोपियों की प्लानिंग, उसे कैसे अमल में लाया गया? आदि का पता लगा था।
छापमारे के दौरान सीबीआई ने आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए थे। कई ऐसे ठिकानों के बारे में पता लगा था, जहां से पेपर लीक किया गया था। रॉकी से पूछा गया था कि उसको पेपर कहां से मिला? किसके माध्यम से मिला? सॉल्वर टीम को लेकर कौन आया था? कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे? जांच टीम ने कोटा से भी जानकारी जुटाई थी।
यह भी पढ़ें:हाईवे पर मची टमाटरों की लूट, ड्राइवर रोकता रहा; लोग कैरेट-बोरियां भरकर भागते रहे