---विज्ञापन---

NEET केस में CBI की एक और कार्रवाई, पेपर सॉल्व करने वाले MBBS के 2 और छात्र गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। अब सीबीआई ने फिर राजस्थान और बिहार में रेड की है। सीबीआई ने 3 और आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों से चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों का संबंध पहले पकड़े गए लोगों से है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 20, 2024 21:55
Share :
NEET Exam Paper Leak 2024 Update
NEET Exam Paper Leak 2024 Update

NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन जगह रेड की है। एक आरोपी शशिकांत पासवान को दबोचा गया है। उसे पेपर लीक केस में एक और मास्टरमाइंड माना जा रहा है। जिसे सीबीआई ने पटना से अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि उसका संबंध पंकज और रॉकी से है। इन लोगों ने हजारीबाग से प्रश्नपत्र चुराया था। वहीं, दो पेपर सॉल्वर भी अरेस्ट किए गए हैं। आरोपी कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा को राजस्थान के भरतपुर से अरेस्ट किया गया है। दोनों आरोपी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट हैं। ये आरोपी परीक्षा वाले दिन हजारीबाग में ही मौजूद थे। वहीं, सीबीआई ने प्रश्न पत्र सॉल्व करने वाले 7 लोगों को भी अरेस्ट किया है।

4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को पता लगा था कि पेपर लीक हुआ है। कई स्टूडेंट्स की ओर से आरोप लगाए गए थे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा में गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

रॉकी ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे

नीट पेपर लीक मामले में इससे पहले सीबीआई ने रॉकी नाम के शख्स को अरेस्ट किया था। जिसको पटना से दबोचा गया था। आरोपी से चौंकाने वाली बातें सीबीआई को पता लगी थी। कोर्ट ने आरोपी को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद आरोपियों की प्लानिंग, उसे कैसे अमल में लाया गया? आदि का पता लगा था।

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम के खिलाड़ी पर रेप केस में FIR, थाने में पीड़िता बोली-खुद को बताया था एयरफोर्स सैनिक

छापमारे के दौरान सीबीआई ने आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए थे। कई ऐसे ठिकानों के बारे में पता लगा था, जहां से पेपर लीक किया गया था। रॉकी से पूछा गया था कि उसको पेपर कहां से मिला? किसके माध्यम से मिला? सॉल्वर टीम को लेकर कौन आया था? कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे? जांच टीम ने कोटा से भी जानकारी जुटाई थी।

यह भी पढ़ें:लुटेरी दुल्हन…2-2 लाख लेकर मुस्लिमों ने हिंदू बनकर की शादी, 7 दिन भी नहीं टिकी…भागने के लिए रचा ये हाईवोल्टेज ड्रामा

यह भी पढ़ें:हाईवे पर मची टमाटरों की लूट, ड्राइवर रोकता रहा; लोग कैरेट-बोरियां भरकर भागते रहे

First published on: Jul 20, 2024 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें