---विज्ञापन---

देश

देश के नेशनल हाइवे पर लगेंगे QR code के साइन बोर्ड, स्कैन करते ही मिलेगी ये जानकारी

National Highway QR code: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश में लंबी दूरी की यात्राओं को ओर भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए QR code आधारित एक प्रणाली शुरू करने जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 6, 2025 22:26
National Highway, NHAI, QR Code, Lucknow Highway, Scan, Highway Information, National Highways Authority of India, नेशनल हाइवे, एनएचएआई, क्यूआर कोड, लखनऊ हाइवे, स्कैन, हाइवे जानकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
हाइवे

National Highway QR code: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश में लंबी दूरी की यात्राओं को ओर भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए QR code आधारित एक प्रणाली शुरू करने जा रहा है. क्यूआर कोड के बड़े साइन बोर्ड नेशनल हाइवे पर लगाए जाएंगे. जिनको स्कैन करने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को आस-पास की सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी, इसके माध्यम से यात्री आस-पास के निकटतम चाय की दुकान, पेट्रोल पंप, रेस्तरां, पुलिस स्टेशन और अस्पतालों का भी आसानी से पता लगा सकेंगे. एनएचएआई द्वारा यह पहल अक्टूबर महीने पूरे देश में शुरू होगी.

हाइवे किनारे लगेंगे बड़े QR code साइन बोर्ड

इन क्यूआर कोड को राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे प्रमुख स्थानों पर साइनबोर्ड पर लगाए जाएंगे. हाइवे पर सफर करने वाले यात्री स्कैन करने के बाद आस-पास के स्थानों की पूरी जानकारी सीधे मोबाइल पर आ जाएगी. इसके माध्यम से यात्री सर्विस स्टेशन, शौचालय, दवा की दुकानें, आपातकालीन चिकित्सा केंद्र और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट जैसी आस-पास की सुविधाओं की दूरी का भी पता चल सकेगा. एनएचएआई मुख्यालय ने लखनऊ क्षेत्र सहित देश भर के क्षेत्रीय कार्यालयों को हाइवे पर दूर से दिखाई देने वाले स्थानों पर कोड लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इनमें टोल प्लाजा, सड़क किनारे सुविधा क्षेत्र, विश्राम क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रवेश और निकास बिंदू पर यह क्यू आर कोड लगाए जाएंगे शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन लोगों को नहीं मिलेगा फास्टैग का एनुअल पास, अपडेट करना होगा VRN

लखनऊ के इन मार्गो पर मिलेगी पहले सुविधा

सभी क्यूआर कोड जगहों की जानकारी की सुविधाओं के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. जिनमें राजमार्ग की संख्या और लंबाई, रखरखाव कार्यक्रम, 24×7 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन (1033), और संबंधित एनएचएआई अधिकारियों के संपर्क विवरण की भी जानकारी मिलेगी. यूपी के लखनऊ क्षेत्र में सीतापुर राजमार्ग-इंटौजा टोल प्लाजा, सुल्तानपुर राजमार्ग, बाराबंकी राजमार्ग-हैदरगढ़, हरदोई राजमार्ग-बल्लीपुर और सहजनवा, कानपुर राजमार्ग-नवाबगंज, रायबरेली राजमार्ग-दखिना शेखपुर, फैजाबाद रोड-अहमदपुर, बहराइच रोड-शहाबपुर पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे पहले यह सुविधा दी जाएगी. वहीं इस मामले में NHAI लखनऊ के परियोजना निदेशक कर्नल शरद सिंह के अनुसार, लखनऊ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी प्रमुख स्थानों पर क्यूआर कोड साइनबोर्ड लगाने की तैयारी चल रही है। इस महीने के अंत तक यह प्रणाली पूरी तरह से चालू हो जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नेशनल हाइवे के किनारे फूड कोर्ट को किया जाएगा रेगुलेट, NHAI ला रहा नई पॉलिसी

First published on: Oct 06, 2025 10:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.