---विज्ञापन---

देश

टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को मोदी ने दिया बड़ा झटका, 31500 करोड़ रुपये की बोइंग डील की रद्द

Trump Tariffs India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। जिससे इंडिया से निर्यात करने वाले सामानों पर भारतीय कारोबारियों का खर्च बढ़ गया है। टैरिफ लगने के बाद देशभर में केंद्र सरकार का विरोध हो रहा था। अब पीएम मोदी ने अमेरिका को जवाब दिया है।

Author Written By: Amit Kasana Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 7, 2025 11:16

Boeing deal worth Rs 31500 crore cancelled: टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप को नरेंद्र मोदी ने बड़ा झटका दिया है। भारत ने अमेरिका से 31500 करोड़ रुपये की बोइंग डील रद्द कर दी है। भारत ने ये फैसला तब लिया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडिया पर एडिशनल 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका से भारतीय नौसेना ने P-8I समुद्री विमान खरीदने की डील की थी। अब बताया जा रहा है कि ये डील रद्द कर दी गई है। बता दें अमेरिका ने इंडिया पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा और एडिशनल 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

---विज्ञापन---

अमेरिका की बजाए अब फ्रांस से हो सकती है डील, खरीदे जाने हैं फाइटर जेट

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने अमेरिका के साथ F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से भी इनकार कर दिया है। अब इंडिया इन फाइटर जेट के लिए फ्रांस से संपर्क में है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के डसॉल्ट राफेल देश के लिए F-35 का बढ़िया आप्शन हो सकते हैं। ट्रंप के 50 फीसद टैरिफ से इंडिया से अमेरिका सामान निर्यात करना महंगा हो गया है। भारत के रक्षा क्षेत्र में इन दो बड़े फैसलों को भारत को ट्रंप के टैरिफ का जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

अमेरिकी कंपनी बोइंग से जुलाई में हुई थी डील, ट्रंप के एडिशनल टैरिफ से अटकी

जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 में इंडिया की अमेरिकी कंपनी बोइंग से करीब 31500 करोड़ रुपये की ये डील हुई थी। जल्द ही इस डील को फाइनल किया जाना था। अब जब ट्रंप ने इंडिया पर 6 अगस्त को एडिशनल टैरिफ लगा दिया है तो 7 अगस्त को ये डील रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना को मिलने वाले ये अमेरिकी विमान काफी आधुनिक और एडवांस थे। इतना ही नहीं ये करीब 350KM तक की मारक क्षमता रखते हैं। अब संभवत: फ्रांस से फाइटर जेट खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Donald Trump Tariffs: ‘अभी तो सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं…’, ट्रंप ने भारत को दी धमकी, बोले- बहुत कुछ देखने को मिलेगा

First published on: Aug 07, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें