---विज्ञापन---

‘वह दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुसलमान की लिंचिंग हो जाएगी…’ क्यों भड़के असदुद्दीन ओवैसी?

Muslim Lynched In Parliament Asaduddin Owaisi On Danish Ali: संसद के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली पर की गई बयानबाजी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने जबरदस्त हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब संसद में किसी मुसलमान की लिंचिंग हो […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 25, 2023 14:03
Share :
Muslim Lynched In Parliament Asaduddin Owaisi On Danish Ali
Asaduddin Owaisi On Danish Ali

Muslim Lynched In Parliament Asaduddin Owaisi On Danish Ali: संसद के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली पर की गई बयानबाजी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने जबरदस्त हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब संसद में किसी मुसलमान की लिंचिंग हो जाएगी। उन्होंने भारत की तुलना जर्मनी से करते हुए कहा कि हिटलर के राज में कहा जाता था कि यहूदियों से बचकर रहो उनसे जर्मनी को खतरा है। उन्होंने कहा कि अब यहूदी की जगह मुसलमान लिख दो।

नफरत करो जीत हासिल करो 

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां गया आपका सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास। मेरी आपसे अपील है कि आप अपने अरब के दोस्तों को भी बता दो कि हम हमारे देश में मुसलमानों के साथ ऐसा सलूक करते हैं। क्या आप मोहम्मद बिन जाएद या ऐर्दोआन को यह बताएंगे कि हमारी नई संसद में ये हो रहा है। ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि एक ट्रेन के अंदर 3 मुसलमानों को निशाना बनाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि पीएम ने नफरत करो और सत्ता हासिल करो को जीत का फाॅर्मूला बना दिया है।

---विज्ञापन---

मस्जिदें बचानी है तो फोन को त्याग दो

रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण पर वोटिंग हुई तो अल्पसंख्यकों के लिए सिर्फ हमने वोट किया। सपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के साथ थे। मैंने एक संशोधन का प्रस्ताव रखा तो स्पीकर ने कहा आपके साथ कोई नहीं है। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि अपनी मस्जिदें बचानी है तो फोन को त्याग दो और धर्म के लिए आगे बढ़ो। अल्लाह ने शराब और ड्रग्स को हराम बताया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में दंगे और मासूम लोगों का पिटना कांग्रेस के कारण ही संभव हुआ है। कांग्रेस के राज में ही बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया था।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 25, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें