---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम समुदाय ने कश्मीरी पंडित का किया अंतिम संस्कार, रीति रिवाज पूरे कर निभाया इंसानियत का धर्म

Muslim Community Performed Last Rites Of Kashmiri Pandit: जम्मू- कश्मीर मे कश्मीरी पंडित का मुस्लिम समुदाय ने पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 16, 2023 22:47
Share :

Muslim Community Performed Last Rites Of Kashmiri Pandit: जम्मू- कश्मीर में धर्म के भेद- भावना की बजाय इंसानियत का धर्म निभाते हुए जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कश्मीरी पंडित का पूरे रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार किया। मामला जम्मू- कश्मीर के पंपोर शहर का है। जहां कल शाम कश्मीरी पंडित अशोक वांगू की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों मे अशोक वांगू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अशोक वांगू का शव जम्मू ले जाने के बजाय वहीं करने का फैसला किया।

कल शाम हुआ था निधन

मृतक अशोक कुमार वांगू है। कल शाम करीब 5 बजे उनका निधन हो गया। वांगू के निधन की खबर मिलते ही मोहल्ले और आसपास के इलाके के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने मिलकर वांगू के अंतिम संस्कार की तैयारी करने में एक- दूसरे की मदद की। इसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी ने सहयोग किया। पंडित समुदाय ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सभी समुदाय के लोग हर सुख- दुख में एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Chatthh Pooja के लिए बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में हुए हादसे का असली सच आया सामने, 21 हुए थे घायल

यह भी पढ़े: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सभी को मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने दी गुडन्यूज- कब मिलेगा तोहफा?

---विज्ञापन---

सभी धर्म एकता के धर्म

मृतक अशोक वांगू के बचपन के सहपाठी और मुस्लिम पड़ोसी मोहम्मद यूसुफ मलिक ने बताया कि उनका क्षेत्र हमेशा हिंदू-सिख-मुस्लिम जाति-धर्म भेदभाव के बिना एक साथ इंसानियत के धर्म से एक साथ रहते है। यहां किसी भी धर्म के व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। हिंदू, मुस्लिम और सिख सभी धर्म प्यार और एकता से साथ रहते है। हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी है।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Nov 16, 2023 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें