21 People Injured Fire In Delhi-Saharsa Vaishali Express: दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस में हादसे का असली सच सामने आ गया है। हादसे में करीब 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस में ट्रेन के पहिये में ब्रेक शू चिपक जाने से यह हादसा हुआ था। आपको बता दे कि कल शाम बुधवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही चलती ट्रेन में अचानक आग लग गई थी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कुछ वक्त में बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई। कुछ दिन पहले भी इस तरह का हादसा हुआ था। इससे पहले रविवार सुबह बिहार के गोरौल में ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल की स्लीपर बोगी में भी आग लग गई थी।
ब्रेक शू चिपक जाने से हुआ था हादसा
हमसफर एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि पहिये में ब्रेक शू चिपक जाने के कारण ट्रेन में अचानक धुआं उठने लग गया। ट्रेन को रोकते- रोकते देखते ही देखते पूरी बोगी में आग लग गई थी। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट पूरण मल मीणा ने बताया कि लगभग 40 मिनट की देरी के बाद 5 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया था।
#WATCH | While train number 02570 Darbhanga Clone Special was passing through Sarai Bhopat Railway station in Uttar Pradesh, the station master immediately stopped the train after seeing smoke in the S1 coach. All passengers were disembarked safely. There are no injuries or… pic.twitter.com/U6LfewBsrx
— ANI (@ANI) November 15, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सभी को मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने दी गुडन्यूज- कब मिलेगा तोहफा?
यह भी पढ़े: बिहार में पाकिस्तानी मां-बेटा गिरफ्तार, बिना वीजा बॉर्डर क्रॉस करके आए, BSF-पुलिस कर रही पूछताछ
तीन दिन पहले अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल हुई थी हादसे का शिकार
इससे तीन दिन पहले रविवार को अहमदाबाद से चलकर दरभंगा आने वाली ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल के कोच नंबर एस-5 में ब्रेक से अचानक आग लग गई थी। ट्रेन में आग देखते ही ड्यूटी पर तैनात एसएम ने वाकी-टाकी पर ट्रेन के चालक और गार्ड को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही चालक ने ट्रेन रोक दी। आग की खबर सुनते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।