नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनका लंबे समय से उपचार चल रहा था। उनके निधन से बेटे अखिलेश यादव और पूरे परिवार में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे’।
और पढ़िए – Mulayam Singh Yadav Passes Away: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
---विज्ञापन---
एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे मुलायम
बता दें कि करीब एक सप्ताह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान में संरक्षक की भूमिका निभा रहे 84 वर्षीय मुलायम सिंह यादव करीब एक सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत थी। इसके अलावा उनकी किडनी में भी परेशानी बताई गई थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से रोजाना उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता था। डॉक्टरों ने बताया था कि वह कुछ दिनों से वह जीवन रक्षक दवाओं के सहारे थे।
और पढ़िए – Mulayam Singh Yadav: वटवृक्ष की तरह विशाल है सैफई का यादव परिवार, हर शाख मजबूत और रसूखदार
उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव
बता दें कि मुलायम सिंह यादव को उत्तरप्रदेश की राजनीति में पितामाह माना जाता है। वे लगातार तीन बार तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। इसके अलावा उनका राजनैतिक करियर काफी लंबा है। हालांकि कुछ सालों से तबीयत खराब होने के चलते वे चुनावी रैलियों और आयोजनों से दूर ही रहते थे और ज्यादा एक्टिव नहीं थे। उन्होंने ही अपने बेटे अखिलेश यादव को राजनीति के गुण सिखाए और वे आज समाजवादी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें