---विज्ञापन---

देश

दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में बढ़े मदर डेयरी दूध के दाम, देखें नई रेट लिस्ट

दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मदर डेयरी दूध की कीमत में बढ़ोतरी गई है। दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि हुई है। मदर डेयरी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। आइए जानते हैं कि क्या है नई रेट?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 29, 2025 23:09

दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ गए हैं, जिससे आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है। नई कीमत 30 अप्रैल से लागू हो गई है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों में बढ़े मदर डेयरी दूध के दाम?

दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में मदर डेयरी के दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मदर डेयरी प्रवक्ता के अनुसार, मदर डेयरी को अपने लिक्विड दूध के मूल्य में 30 अप्रैल से 2 रुपये प्रति लीटर तक का संशोधन करना पड़ा है। खरीद लागत में हुई वृद्धि की वजह से यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है। खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Milk Price Increased: आम आदमी को महंगाई का झटका, फिर बढ़े दूध के दाम

‘गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता के लिए मदर डेयरी प्रतिबद्ध है’

मदर डेयरी प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का सिर्फ आंशिक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है।

---विज्ञापन---

देखें नई रेट की पूरी लिस्ट

मिल्क के वैरिएंट प्रति लीटर पुराने दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
बल्क वेंडेड मिल्क (टोंड मिल्क) 1000 ML 54 56
प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क (अल्ट्रा) 500 ML 38 39
फुल क्रीम मिल्क 1000 ML 68 69
500 ML 34 35
डबल टोंड मिल्क (लाइव लाइट) 1000 ML 49 51
500 ML 25 26
काऊ मिल्क 1000 ML 57 59
500 ML 29 30
टोंड मिल्क 1000 ML 56 57
500 ML 28 29

यह भी पढे़ं : गुजरात में 100 करोड़ निवेश करेगी देश की ये बड़ी डेयरी, इस शहर में लगाएगी करोड़ों का प्लांट

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 29, 2025 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें