Mother Dairy: मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ा दिए है। वहीं, टोकन वाले दूध की कीमत पर 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए है। इससे पहले अक्टूबर माह में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर दो रुपये बढ़ाए थे। अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 रुपये का हो गया है। वहीं, अब टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
Mother Dairy hikes full-cream milk price by Re 1 per litre; token milk by Rs 2/litre in Delhi-NCR with effect from Monday
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2022
कंपनी के मुताबिक नई कीमतें सोमवार से लागू होंगी। कंपनी ने कहा लागत बढ़ने के बाद दूध की कीमतों में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। बता दें नए रेट लागू होने के बाद अब टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मदरडेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध पैकेट और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है।
इससे पहले 15 अक्टूबर को मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट कीमतों का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। उसी दिन अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बता दें इससे पहले अगस्त में प्रसिद्ध दूध ब्रांड ने इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला दिया और दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी