Morbi Bridge Tragedy: गुजरात के मोरबी हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। झूला पुल गिरने से नदी में डूबकर 135 लोगों की जान चली गई थी। पुल हादसा मामले में आरोपी ओरेवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक (MD) जयसुख पटेल ने मंगलवार को मोरबी में सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। चार्जशीट में आरोपी के तौर पर ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल का नाम शामिल किया गया है।
चार्जशीट में आरोपी के तौर पर ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल का नाम शामिल किया गया है। मामले में 1,262 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट ने पिछले महीने मोरबी सस्पेंशन ब्रिज का रखरखाव और संचालन करने वाली कंपनी अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) को नोटिस जारी किया था।
और पढ़िए – दिल्ली की लड़की से बंगलुरु में वसूली, लालच में वर्दीवाला कर बैठा ये काम, अब…
26 अक्टूबर को खोला गया था पुल
ओरेवा के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल ने 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष के अवसर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुल का उद्घाटन किया था और नवीनीकरण के बाद जनता के लिए इसे फिर से खोल दिया गया था। पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें दावा किया गया कि पुल आगंतुकों के लिए तैयार है। चार दिन बाद ही पुल टूटकर गिर गया और 135 लोगों की जान चली गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By