---विज्ञापन---

Bengaluru: दिल्ली की लड़की से बंगलुरु में वसूली, लालच में वर्दीवाला कर बैठा ये काम, अब…

Bengaluru: अपने एक दोस्त से मिलने आई दिल्ली की एक लड़की के साथ उत्पीड़न और रंगदारी वसूली का मामला सामने आया है। रंगदारी UPI के जरिए ली गई। इससे आहत लड़की ने रंगदारी लेने वाले कथित सिपाही की बाइक की फोटो ट्वीट कर दी। फिलहाल जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 1, 2023 12:49
Share :
Bengaluru

Bengaluru: अपने एक दोस्त से मिलने आई दिल्ली की एक लड़की के साथ उत्पीड़न और रंगदारी वसूली का मामला सामने आया है। रंगदारी UPI के जरिए ली गई। इससे आहत लड़की ने रंगदारी लेने वाले कथित सिपाही की बाइक की फोटो ट्वीट कर दी।

फिलहाल जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मंजूनाथ रेड्डी के रुप में हुई है। व्हाइटफील्ड डिवीजन पुलिस के डीसीपी एस गिरीश ने बताया कि आरोपी सिपाही नहीं बल्कि होमगार्ड है। फिलहाल पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों से रंगदारी वसूलने का यह चौथा मामला है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए टेरर फंडिंग के मामले में NIA कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ISIS का जिक्र

कुंडलहल्ली झील घूमने आया था कपल

दिल्ली की रहने वाली अर्शा लतीफ पिछले हफ्ते के अंत में बेंगलुरु आई थीं। वह अपने दोस्त से मिली और फिर दोनों कुंडलहल्ली झील गए। अर्शा की मानें तो वह अपने दोस्त के साथ झील के किनारे बैठी थी। तभी वहां एक पुलिसकर्मी आया। उसने फोटो खींचना शुरू कर दिया। फिर पूछताछ शुरू की और बताया कि यहां बैठने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है।

---विज्ञापन---

पुलिसकर्मी ने दोनों पर धूम्रपान करने का आरोप लगाया। धमकाया कि दोनों पर केस दर्ज होगा और उन्हें पुलिस स्टेशन चलना होगा। डरी सहमी अर्शा ने पुलिसकर्मी को एक हजार रुपए का भुगतान UPI के जरिए किया। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से चला गया। इसी बीच अर्शा ने पुलिसकर्मी के बाइक की फोटो खींच ली। उसने तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की और खुद के साथ घटित वाकया भी लिखा।

डीसीपी बोले- आरोपी पुलिसकर्मी नहीं

पोस्ट वायरल हुई, जो पुलिस तक भी पहुंची। व्हाइटफिल्ड डिवीजन पुलिस ने जांच शुरू की। डीसीपी (व्हाइटफील्ड) एस. गिरीश ने सहायक पुलिस आयुक्त (मराठाहल्ली सब-डिवीजन) को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डीसीपी ने कहा, ‘हमने मंजूनाथ रेड्डी वी को गिरफ्तार किया है। वह पुलिसकर्मी नहीं है, बल्कि बीबीएमपी से जुड़ा होमगार्ड है। पुलिस उस पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर रही है।’

और पढ़िएओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल कोर्ट में हुए हाजिर

पहले भी आए ऐसे रंगदारी के मामले

इससे पहले जनवरी में, बांदेपल्या पुलिस स्टेशन के दो पुलिस कांस्टेबलों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक युवक के बैग में गांजा रखा था और उससे पैसे वसूले थे।

इसी तरह दिसंबर 2022 में, संपीगेहल्ली पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों को एक जोड़े को ‘देर रात घूमने’ के लिए जबरन वसूली करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर एक कपल से ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसे लेने के आरोप में अदुगोडी थाने से जुड़े दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 31, 2023 05:23 PM
संबंधित खबरें