---विज्ञापन---

देश

57 नए केंद्रीय विद्यालय, नए हाईवे को मंजूरी, मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले

दशहरा और दिवाली ने पहले पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की। इसमें सरकारी कर्माचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी के अलावा आम लोगों के लिए योजनाओं को मंजूरी दी गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 1, 2025 17:22
मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले

Modi Cabinet Decisions 2025: दिवाली से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक की। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी। कहा कि वैष्णव ने कहा कि 1,500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम चरण 3 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट में 17 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) को मंजूरी दी। NH-715 (86 किमी, 6,957 करोड़ रुपये) के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चार लेन का बनाने ने प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

रबी की फसल के लिए 84 हजार करोड़ का भुगतान

कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रबी सीजन 2026-27 के दौरान अनुमानित खरीद 297 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। प्रस्तावित एमएसपी पर किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि 84,263 करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: DA Hike: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% डीए की बढ़ोतरी

इन जिलों में खुलेंगे केवी

मोदी कैबिनेट ने देशभर के 17 राज्यों में 57 नए केंद्रीय स्कूल (केवी) खोलने का का फैसला लिया है। इसमें से 20 केवी स्कूल उन जिलों को मिलेंगे, जहां अभी तक कोई केवी स्कूल नहीं है। इसके अलावा 14 केवी आकांक्षी जिलों में, 4 केवी वामपंथी उग्रवाद जिलों में और 5 केवी एनईआर, पहाड़ी क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के 6 बड़े फैसले, 11 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली पर बोनस का ऐलान

मोदी कैबिनेट के मुख्य फैसले-

  1. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए (DA) और डीआर (DR) में वृद्धि – ₹10,084 करोड़
  2. 57 नए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalayas) – ₹5,863 करोड़
  3. आत्मनिर्भर भारत – दालों में – ₹11,440 करोड़
  4. रबी सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) – ₹84,263 करोड़
  5. कालीआबोर-नुमालिगढ़ सेक्शन (NH-715) का फोर-लेन (86 किमी) – ₹6,957 करोड़
  6. बायोमेडिकल रिसर्च करियर प्रोग्राम – ₹1,500 करोड़
  7. वंदे मातरम् के 150 वर्ष का जश्न

NH-715 में 34 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक बड़ा फैसला NH-715 (86 किमी, 6,957 करोड़ रुपये) के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चार लेन का बनाना है। इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 34 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट है। इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 34 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट है।

First published on: Oct 01, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.