Ajay Mishra teni on Rahul Gandhi Marriage: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राहुल गांधी की शादी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि कांग्रेस के सम्मेलनों में राजनीति की बातें नहीं होती है। वहां अब राहुल गांधी की शादी की बात होती है। राहुल गांधी इस समय 53 साल के हैं। क्या 53 साल का कोई शख्स शादी करता है। लेकिन कोई-कोई बुड्ढे बेहद शौकीन होते हैं।
दरअसल, अजय मिश्रा टेनी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच हुए एक संवाद को लेकर यह बयान दिया। विपक्ष की पहली मीटिंग पटना में हुई थी। उस वक्त लालू यादव ने मजाकिया लहजे में राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी।
बीमार का बहाना बनाकर जेल से बाहर लालू यादव
केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव बीमारी का बहाना बनाकर जेल से बाहर हैं। अब लालू बेशर्मी से कहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हटाएंगे। बता दूं कि उनके परिवार की जांच होगी तो उनके बच्चे-बीवी सब जेल जाएंगे।
कांग्रेस ने टेनी पर किया पलटवार
अजय मिश्रा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सैफ अली नकवी ने कहा कि सूप तो बोले से बोले, चलनी भी बोले जिसमें 72 छेद। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार इस देश की सबसे बड़ी पहचान है। राहुल गांधी इस देश की नैतिकता की धुरी हैं। वे देश के सबसे बड़े जननायक हैं। एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और सांसद होने के नाते अजय मिश्रा टेनी को ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता है। अपने पद की गरिमा को याद रखें। ऐसी ओछी बात न करें।
खीरी के सांसद और ग्रह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी का पलटवार- "सूप बोले तो बोले, छलनी जिसमे 72 छेद" @RahulGandhi @priyankagandhi @dgurjarofficial @AlamTauquirJNU @kashikirai @INCUttarPradesh @KaunSandeep… pic.twitter.com/35B8z2wTZk
— Saif Ali Naqvi (@saifalinaqvi) September 3, 2023
हत्याकांड के आरोपी हैं टेनी
अजय मिश्रा टेनी उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी सीट से सांसद हैं। 23 साल पुराने प्रभात हत्याकांड मामले में अजय मिश्रा टेनी आरोपी हैं। वर्तमान में हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं। वहीं उनका बेटा आशीष मिश्रा जेल में है। उस पर लखीमपुर हिंसा के दौरान किसानों को कुचलने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: Watch Video: अमेरिका से कारगिल पहुंची ब्रिगेडियर की बेटी, 71 की जंग के हीरो की आखिरी इच्छा ऐसे की पूरी