---विज्ञापन---

चमत्कार या कमाल! डॉक्टरों ने की अनोखी सर्जरी; साढ़े 3 मिनट में निकाली लड़की के फेफड़े में फंसी 4CM लंबी सूई

Tamil Nadu Doctors Unique Surgery: लड़की ने सूई निगल ली और वह उसके फेफड़े में फंस गई। उसकी जान खतरे में थी, लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी करके सूई निकालकर उसकी जान बचाई। सर्जरी करके सूई निकालने का वीडियो भी सामने आया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 28, 2024 11:59
Share :
Medical Miracle Tamil Nadu Doctors Bronchoscopy To Remove Needle From Girl Lung
लड़की के फेफड़े से निकाली गई सूई।

Tamil Nadu Doctors Unique Surgery: इसे चमत्कार कहें या डॉक्टरों का कमाल, एक सर्जरी करके 14 साल की लड़की की जान बचाई गई। सिर्फ साढ़े 3 मिनट के अंदर डॉक्टरों ने लड़की को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। डॉक्टरों ने बिना चाकू इस्तेमाल किए लड़की के फेफड़े में धंसी 4 सेंटीमीटर लंबी सुई निकाल दी। सर्जरी का वीडियो सामने आया है।

कपड़े पहनते समय उसमें फंसी सूई लड़की के मुंह में चली गई और वह उसने निगल ली। तेज दर्द उठने पर उसे अस्पताल लाया गया तो अल्ट्रासाउंट में सूई फेफड़े में धंसी नजर आई, जिसके निकालने के लिए डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कराने को कहा। परिजनों के राजी होने पर डॉक्टरों ने सर्जरी की और लड़की के फेफड़े में धंसी सूई निकालकर उसकी जान बचा ली।

---विज्ञापन---

 

अल्ट्रासाउंड में नजर आई सूई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना तमिलनाडु के तंजावुर शहर की है। एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी की और सूई निकालने के लिए उन्होंने ब्रोंकोस्कोपी नामक मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। डॉक्टरों ने बताया कि तंजावुर में रहने वाली एक लड़की सीने में दर्द की शिकायत लेकर आई थी। उसे तीखा दर्द हो रहा था और वह दर्द के मारे तड़प रही थी।

जांच करने पर न पेट की समस्या मिली और न ही दिल से जुड़ी बीमारी हुई। एसिडिटी की प्रॉब्लम भी नहीं थी। अल्ट्रासाउंड किया गया तो रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए। उसके फेफड़े में सूई धंसी हुई थी। इस वजह से ही उसे तीखा दर्द हो रहा था। उसके मां-बाप को तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी गई और लड़की को भर्ती कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:13 मीटर लंबे नाखून, 25 साल से नहीं कटवाए; कौन है वो महिला? जिसने गिनीज बुक में दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बिना चाकू के निकाली गई सूई

डॉक्टरों के अनुसार, फेफड़े में सूई सीधे धंसी थी और वह करीब 4 सेंटीमीटर लंबी थी। लड़की को डॉक्टरों की टीम ने सीधा लिटाए रखा और ब्रोंकोस्कोपी टेक्नोलॉजी से सुई निकालने का फैसला लिया। इस तकनीक में चाकू या अन्य उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती। यह काफी सेफ और दर्द रहित उपचार है। सुई निकालने के बाद लड़की को छुट्टी दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें:जज्बे को सलाम! स्ट्रेचर पर आए मतदान करने; दिल्ली में 97 साल के बुजुर्ग ने वोट डाला, वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 28, 2024 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें