---विज्ञापन---

देश

मथुरा में ट्रेन हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, आगरा-दिल्ली रूट हुआ प्रभावित

मथुरा के चौमुहां क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर कोयला लदी मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद डाउन, अप और तीसरी लाइन पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. शताब्दी, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 22, 2025 01:14
Marhura train accident
मथुरा में ट्रेन हादसा

मथुरा में बाद रेल हादसा हो गया है। चौमुहां में दिल्ली-आगरा लाइन पर मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतार गए हैं। इस लाइन की रेल यातायात पर इसका असर पड़ा हो.  जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन पर 12 कोयला लदे मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की सूचना है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन, अप लाइन और तीसरी लाइन बाधित है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए. घटना के बाद मथुरा-दिल्ली ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया. हादसे की जानकारी होने पर आगरा से ART को रवाना किया गया. देर रात रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

---विज्ञापन---

इस दुर्घटना के बाद शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस समेत एक दर्जन गाड़ियों को मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट समेत कई स्टेशनों पर रोक दिया गया. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. देर रात तक सैकड़ों यात्री ट्रेनों में फंसे हुए थे.

---विज्ञापन---

दुर्घटना के बाद राहत-बचाव और ट्रैक को ठीक करने के लिए आगरा, दिल्ली, कासगंज और कोटा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनों को रवाना किया गया.

बताया गया कि साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया. दुर्घटना के वजहों को लेकर अधिकारीयों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, विंडो से अचानक उछलकर गिरी बच्ची, फिर हुआ ये चमत्कार

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

मथुरा- 0565-2402008
0565- 2402009

आगरा कैंट- 0562- 2460048
0562- 2460049

धौलपुर- 0564-2224726

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Oct 21, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.