मथुरा में बाद रेल हादसा हो गया है। चौमुहां में दिल्ली-आगरा लाइन पर मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतार गए हैं। इस लाइन की रेल यातायात पर इसका असर पड़ा हो. जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन पर 12 कोयला लदे मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की सूचना है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन, अप लाइन और तीसरी लाइन बाधित है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए. घटना के बाद मथुरा-दिल्ली ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया. हादसे की जानकारी होने पर आगरा से ART को रवाना किया गया. देर रात रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
इस दुर्घटना के बाद शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस समेत एक दर्जन गाड़ियों को मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट समेत कई स्टेशनों पर रोक दिया गया. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. देर रात तक सैकड़ों यात्री ट्रेनों में फंसे हुए थे.
दुर्घटना के बाद राहत-बचाव और ट्रैक को ठीक करने के लिए आगरा, दिल्ली, कासगंज और कोटा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनों को रवाना किया गया.
बताया गया कि साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया. दुर्घटना के वजहों को लेकर अधिकारीयों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, विंडो से अचानक उछलकर गिरी बच्ची, फिर हुआ ये चमत्कार
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
मथुरा- 0565-2402008
0565- 2402009
आगरा कैंट- 0562- 2460048
0562- 2460049
धौलपुर- 0564-2224726
खबर अपडेट की जा रही है…










