नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को सीबीआई ने करीब 9 घंटे पूछताछ की। दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनसे ये पूछताछ की गई। देर रात वह सीबीआई दफ्तर से निकले। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। हालांकि सिसोदिया मंगलवार से गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। सिसोदिया कल सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वह दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद शाम को चुनाव प्रचार करेंगे।
अभी पढ़ें – मनीष सिसोदिया के आरोपों पर CBI ने दिया ये बयान
शराब घोटाले से जुड़े सवाल दागे गए
सूत्रों की मानें तो 9 घंटे की पूछताछ के बाद उनसे शराब घोटाले से जुड़े कई सवाल दागे गए। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले में अब तक हुई जांच से मिले साक्ष्य कड़ीवार जोड़ने का प्रयास किया। सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलकर मनीष सिसोदिया ने कहा केंद्र सरकार सीबीआई पर दबाव बना रही है। शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है, यह पूरा केस फर्जी है।
डिप्टी सीएम ने कहा सीबीआई ने मुझ़े आम आदमी पार्टी छोड़ने का भी दबाव बनाया गया। सीबीआई ने धमकी दी है कि ऐसा नहीं किया तो केस चलते रहेंगे। वह बोले हम राजनीति में शिक्षा के लिए आए हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By