---विज्ञापन---

देश

कल से गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे मनीष सिसोदिया, सीबीआई की पूछताछ के बाद बोले- मुझ पर पार्टी छोड़ने का दबाव

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को सीबीआई ने करीब 9 घंटे पूछताछ की। दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनसे ये पूछताछ की गई। देर रात वह सीबीआई दफ्तर से निकले। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। हालांकि सिसोदिया मंगलवार से गुजरात में चुनाव […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Oct 18, 2022 12:24
manish sisodia
manish sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को सीबीआई ने करीब 9 घंटे पूछताछ की। दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनसे ये पूछताछ की गई। देर रात वह सीबीआई दफ्तर से निकले। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। हालांकि सिसोदिया मंगलवार से गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। सिसोदिया कल सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वह दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद शाम को चुनाव प्रचार करेंगे।

अभी पढ़ें मनीष सिसोदिया के आरोपों पर CBI ने दिया ये बयान

---विज्ञापन---

शराब घोटाले से जुड़े सवाल दागे गए 

सूत्रों की मानें तो 9 घंटे की पूछताछ के बाद उनसे शराब घोटाले से जुड़े कई सवाल दागे गए। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले में अब तक हुई जांच से मिले साक्ष्य कड़ीवार जोड़ने का प्रयास किया। सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलकर मनीष सिसोदिया ने कहा केंद्र सरकार सीबीआई पर दबाव बना रही है। शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है, यह पूरा केस फर्जी है।

अभी पढ़ें PM Modi Ayodhya Visit: छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन, मंदिर निर्माण कार्य का लेंगे जायजा

---विज्ञापन---

डिप्टी सीएम ने कहा सीबीआई ने मुझ़े आम आदमी पार्टी छोड़ने का भी दबाव बनाया गया। सीबीआई ने धमकी दी है कि ऐसा नहीं किया तो केस चलते रहेंगे। वह बोले हम राजनीति में शिक्षा के लिए आए हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 17, 2022 11:16 PM

संबंधित खबरें