Manipur Violence: मणिपुर में गुरुवार को कुकी उग्रवादियों ने बिष्णुपुर पुलिस कमांडो पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में एक कमांडो की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा टोरबंग बांग्ला में कुकी उग्रवादियों ने कुछ नागरिकों का अपहरण कर लिया है। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
पुलिस कमांडो बिग्यानंदा ने बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे हमारी नियमित पेट्रोलिंग चल रही थी। इसी दौरान टी मोलकोट गांव के पीछे एक उग्रवादी समूह ने हमारी टीम पर घात लगाकर हमला किया। हमें वहां रिइंफोर्समेंट के लिए बुलाया गया था और हमारे पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति घायल हो चुका था और दूसरे की मौत हो गई थी। अर्धसैनिक बल मुख्य सड़क पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Polygamy: असम सरकार ने बहुविवाह को खत्म करने के लिए बनाई चार सदस्यीय कमेटी, 60 दिनों में सौंपनी होगी रिपोर्ट
Our routine patrolling was going on around 6:00 AM during which a militant group behind the T Molkot village ambushed our team. We were called for reinforcement there and before we reached, a person was already injured & another died. The paramilitary force is present at the main… pic.twitter.com/WpxiuocWB9
— ANI (@ANI) May 11, 2023
---विज्ञापन---
तीन मई को भड़क उठी थी हिंसा
बता दें कि 3 मई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी में बहुसंख्यक मेइती समुदाय को शामिल करने के विरोध में पूर्वोत्तर राज्य के कुछ जिलों में झड़पों के तत्काल बाद हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया था।
और पढ़िए – फडणवीस बोले- सुप्रीम कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के मंसूबों पर पानी फेर दिया
आरएएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित बलों को तैनात किया गया है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख कुलदीप सिंह को सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) आशुतोष सिन्हा को समग्र परिचालन कमांडर नियुक्त किया है।