Manipur Violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में आज 12 घंटे की ढील दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है, ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य पदार्थों समेत आवश्यक वस्तुओं की खरीद में आसानी हो सके।
इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट खुमनथेम डायना देवी की ओर से जारी आदेश के अनुसार 18 जून 2023 को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जाती है, ताकि आम जनता को दवाओं और खाद्य आपूर्ति समेत आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने में आसानी हो।
जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी उनमें हट्टा क्रॉसिंग से आरडीएस क्रॉसिंग, इंफाल नदी संजेनथोंग से मिनुथोंग, मिनुथोंग से हट्टा क्रॉसिंग और आरडीएस क्रॉसिंग से संजेनथोंग शामिल हैं।
3 मई को झड़प के बाद धारा 144 के तहत लगा कर्फ्यू
बता दें कि 3 मई को कुकी और मेइती समुदायों के बीच झड़पों के बाद मणिपुर में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है। मणिपुर हिंसा में अब तक 110 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग बेघर हुए हैं। पिछले बुधवार को मणिपुर में हुई ताजा हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
राज्य सरकार ने राज्य में इंटरनेट बंद को 20 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को उपद्रवियों ने इंफाल पश्चिम में मणिपुर के मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास को जलाने की कोशिश की। आग से मंत्री के घर को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।
बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में मेइती को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क गई।