Congress TMC Seat Sharing For Lok Sabha Election 2024 in West Bengal : पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लेंगी। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई अनुचित सौदेबाजी नहीं कर सकती है।
#WATCH | Kolkata: On seat sharing with Congress in West Bengal, TMC State General Secretary Kunal Ghosh says, "The state unit of Congress is attacking TMC here and giving oxygen to BJP. This will not work. We are ready to contest all 42 seats, Congress should talk about seat… pic.twitter.com/X9wZKvnLZz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 20, 2024
बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में टीएमसी भी शामिल है। लेकिन राज्य की लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार टीएमसी ने कांग्रेस को केवल लोकसभा 2 सीटों की पेशकश की है। कांग्रेस टीएमसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए एकदम तैयार नहीं है।
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस क्या कह रही है
उधर, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर पार्टी विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगी दलों के साथ बैठकें कर रही है। इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। उधर, टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि कांग्रेस ऐसी मांग नहीं कर सकती जो उचित नहीं है।
‘2021 के चुनाव के आधार पर 2 सीट दे रहे हैं’
घोष ने कहा कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के आधार पर हमने कांग्रेस को राज्य की 42 में से 2 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इस चुनाव में कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। घोष ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर आखिरी फैसला टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ही लेंगी।
‘टीएमसी सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है’
इससे पहले शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर टीएमसी को विपक्षी गठबंधन में जरूरी महत्व नहीं मिलता है तो हमारी पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में केवल 2 सीटों पर जीत मिल पाई थी। इसीलिए टीएमसी ने उसे 2 सीटों की पेशकश की है।
‘जमीनी सच्चाई को देखकर बात करे कांग्रेस’
टीएमसी के प्रदेश महासचिव घोष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की बंगाल इकाई टीएमसी पर हमला कर रही है और भाजपा को ऑक्सीजन दे रही है। लेकिन यह सब नहीं चलेगा। हम सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस को सीट बंटवारे पर बात जमीनी हकीकत के आधार पर करना चाहिए। लेकिन वह दबाव की राजनीति कर रही है।
ये भी पढ़ें: क्या 2019 से अलग होगी इस बार BJP की रणनीति?
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में क्या है INDIA गठबंधन की चुनौती?
ये भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन को मजबूत कर सकता है ये फॉर्मूला
>