---विज्ञापन---

‘मोदी जी लोगों को मनरेगा का पैसा नहीं मिला’, ममता बनर्जी ने PM को भेजे 50 लाख पत्र

मनोज पांडे, कोलकाता CM Mamata Banarjee Delhi Chalo Campaign : टीएमसी पार्टी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगा रही हैं। वह भाजपा पर जमकर निशाना साध रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मनरेगा का 100 दिन का पैसा पश्चिम बंगाल को नहीं मिल सका है। इसको […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 27, 2023 14:08
Share :

मनोज पांडे, कोलकाता

CM Mamata Banarjee Delhi Chalo Campaign : टीएमसी पार्टी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगा रही हैं। वह भाजपा पर जमकर निशाना साध रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मनरेगा का 100 दिन का पैसा पश्चिम बंगाल को नहीं मिल सका है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक नया तरीका अपनाया है। केंद्र द्वारा कथित तौर पर धन रोकने के खिलाफ अगले महीने 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी पश्चिम बंगाल में मनरेगा के लाभ से वंचित लोगों के 50 लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी ने अब कांग्रेस मुक्त भारत कहना बंद कर दिया…’, CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना

---विज्ञापन---

अन्याय के खिलाफ भेजे जा रहे पत्र

पार्टी ने भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और ग्रामीण आवास योजना के तहत बंगाल का 15,000 करोड़ रुपये का बकाया रोकने का आरोप लगाया है, जिसके लिए पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को भी पत्र भेजे जा रहे हैं। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘ ट्विटर (एक्स) पर कहा, पश्चिम बंगाल, केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट है, जो हमारा अधिकार है उस पर दावा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री से मांगा अपना हक़

लोकतंत्र में लोगों की शक्ति सर्वोच्च है। पार्टी ने ‘एक्स’ पर कहा कि बंगाल के लोग ‘अन्याय’ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इससे प्रभावित लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपना वाजिब हक मांगा है।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हमारे पास पत्र लिखने के लिए ऐसे लोग हैं जिन्हें मनरेगा के तहत काम करने के बाद भी उनका बकाया नहीं मिला। अब तक हम 50 लाख से अधिक पत्र एकत्रित कर चुके हैं। इन सभी ने ग्रामीण रोजगार योजना के तहत बंगाल को बकाया जारी करने की मांग की है। हम ये पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यालय को भेज रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिंद महासागर में घुसा चीनी जहाज शि यान 6, श्रीलंका-भारत संबंधों पर डाल सकता है असर

एलईडी पर लोग देखेंगे पल-पल की खबर

2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दिल्ली जा रहे हैं। वह मनरेगा के पैसे को लेकर वहां पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर पश्चिम बंगाल में सभी जिलों में एलईडी टीवी लगवाए जा रहे हैं, जिसका सीधा प्रसारण दिल्ली से पश्चिम बंगाल में होगा और बंगाल की जनता को मुख्यमंत्री यह बात बताएंगे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कैसे पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक अपनी हक की लड़ाई लड़ रही हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘दिल्ली चलो अभियान’ की शुरुआत हो रही है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 27, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें