---विज्ञापन---

देश
live

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ’72 घंटे में सबूत दें या माफी मांगें’, सुवेंदु अधिकारी ने CM ममता बनर्जी को थमाया मानहानि का नोटिस

पश्चिम बंगाल में ईडी के कार्रवाई के बाद से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। दिल्ली में टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्रालय के सामने धरना दिया। पुलिस ने 8 सांसदों को हिरासत में ले लिया। बंगाल में आज सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। कोलकाता में CM ममता बनर्जी ने ED पर दर्ज कराई FIR, अलग-अलग पुलिस स्टेशन में 2 मामले दर्ज

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 9, 2026 23:16 IST

Mamata Banerjee Protest Rally: दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक सियासत गरमा गई है। ईडी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल समेत देशभर में 15 जगहों पर छापेमारी की। कोलकाता में आईपैक कंपनी पर ईडी ने छापा मारा। इसकी खबर लगते ही खुद सीएम ममता बनर्जी आईपैक के ऑफिस पहुंच गई। इससे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। ममता बनर्जी कुछ फाइलें लेकर कंपनी के ऑफिस से निकल गईं। सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर पार्टी की निजी जानकारी चुराने का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूरे बंगाल में प्रदर्शन का ऐलान किया।

सीएम ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन की हर जानकारी पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
23:16 (IST) 9 Jan 2026
'क्या CM ममता की रणनीति बांग्लादेशियों को बसाकर फर्जी वोट हासिल करना थी'?

कोलकाता में IPAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति के लिए इस तरह का व्यवहार करना संभव नहीं था - कि वह जाकर सबूत उठा ले... क्या उनकी रणनीति बांग्लादेशियों को बसाकर उनसे फर्जी वोट हासिल करना थी?... भ्रष्टाचार से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का यह उनका तरीका था..."

22:21 (IST) 9 Jan 2026
सुवेंदु अधिकारी ने CM ममता को थमाया मानहानि का नोटिस

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत में 'कोयला घोटाला' अब एक नया मोड़ ले चुका है. नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें मानहानि का नोटिस थमा दिया है. सुवेंदु ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि उन्होंने उनके और देश के गृह मंत्री अमित शाह पर जो आरोप लगाए हैं, उनके सबूत 72 घंटों के भीतर सार्वजनिक करें. नोटिस में कहा गया है कि ममता बनर्जी ने बिना किसी आधार के सुवेंदु और केंद्रीय गृह मंत्री को कोयला घोटाले में शामिल बताया है.

22:12 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ED की रेड को लेकर वकील अमन सिन्हा ने CM ममता पर उठाए सवाल

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता में IPac के दफ्तर पर हुई ED की रेड को लेकर सीनियर वकील अमन सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर कड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर न केवल जांच रोकी, बल्कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश भी की. अमन सिन्हा ने कहा कि यह बंगाल में 'महा जंगलराज' का प्रतीक है, जहां मुख्यमंत्री खुद उन लोगों को संरक्षण दे रही हैं जो इतने बड़े घोटाले में शामिल हैं.

19:45 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: 'बंगाल में ED की कार्रवाई निजी संस्था पर थी', CM ममता पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: पश्चिम बंगाल में आई-पीएसी (I-PAC) कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का विरोध करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने बंगाल के मौजूदा हालात की तुलना बिहार के 'चारा घोटाले' के दौर से करते हुए इसे "महा-जंगलराज" करार दिया है. रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई किसी राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक निजी संस्था पर थी, जिसकी मनी लॉन्ड्रिंग में भूमिका संदिग्ध पाई गई है. रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे जांच एजेंसियों को अपना काम करने से रोक रही हैं. उन्होंने मांग की कि इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई (CBI) जांच होनी चाहिए और जांच में बाधा डालने वालों पर कड़ी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.

17:59 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: पश्चिम बंगाल में अराजकता है- बीजेपी नेता

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता: बीजेपी नेता शशि अग्निहोत्री ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में अराजकता है, और कल मुख्यमंत्री का पूरा काम पूरी तरह से अनैतिक, असंवैधानिक और एक आपराधिक अपराध था... हम इसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं, और यह तब तक जारी रहेगा जब तक हम ममता बनर्जी को यहां से बाहर नहीं निकाल देते.'

17:57 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: TMC चोरों की सरकार है- बीजेपी नेता

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता: बीजेपी नेता फाल्गुनी पात्रा ने कहा, 'जब तक यह सरकार हट नहीं जाती, हमारा विरोध जारी रहेगा. यह चोरों की सरकार है. वह अपराधियों को छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशनों में जाती हैं, और जब ED के अधिकारी जांच के लिए आए, तो ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गईं. वह वहां से फाइलें और डॉक्यूमेंट्स लेकर चली गईं.'

16:50 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ED की छापेमारी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 14 जनवरी को होगी सुनवाई

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा I-PAC ऑफिस में ED की छापेमारी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 14 जनवरी तक टालने पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'कोर्ट में बहुत भीड़ थी. भीड़ ज़्यादा होने की वजह से जज ने संबंधित वकीलों और उनके असिस्टेंट्स को छोड़कर बाकी सभी को कोर्ट से बाहर जाने को कहा. अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी.'

15:53 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: BJP के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सीवी आनंद से की मुलाकात

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता: ED की IPAC पर रेड और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसके खिलाफ विरोध के बाद, आज दोपहर 12.30 बजे BJP का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिला.

15:36 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ममता बनर्जी ने ED की कार्रवाई के खिलाफ निकाली रैली

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कोलकाता: TMC चेयरपर्सन और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कल I-PAC पर ED की रेड के बाद एक रैली की अगुवाई की.

15:27 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ED की कार्रवाई पर भड़की महुआ मोइत्रा

Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: दिल्ली: TMC MPs जिन्हें आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया था, उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया.

TMC MP महुआ मोइत्रा ने कहा, 'यह हमारी प्रॉपर्टी है जहां ED डकैती करने आई थी. हमारा सारा इलेक्शन डेटा I-PAC ऑफिस में है. इलेक्शन से ठीक पहले, वे हमारी जानकारी के साथ छेड़छाड़ करने आए थे. अगर कोई आपके घर में डकैती करने आता है, तो आपको अपनी प्रॉपर्टी बचाने का पूरा हक है. हमें अपनी प्रॉपर्टी बचाने का पूरा हक है, नहीं तो ED इसे लेकर BJP को दे देगी.'

15:03 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: जादवरपुर में शुरू हुआ प्रदर्शन

कोलकाता में टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल आई-पीएसी पर हुई छापेमारी के विरोध में आज प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ एक रैली का नेतृत्व किया। जादवपुर के 8बी बस स्टैंड से लोग जुटने लगे।

14:46 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कलकत्ता हाई कोर्ट में भारी हंगामा, टली सुनवाई

कलकत्ता हाई कोर्ट में आज ईडी की छापेमारी केस में सुनवाई थी। इस दौरान कोर्ट में काफी हंगामा हो गया। कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। अब अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी।

14:22 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ईडी रेड पर सीपीआई ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। यह स्पष्ट करना होगा कि ईडी अब तक क्या कर रही थी और अचानक हरकत में क्यों आ गई। चुनी हुई मुख्यमंत्री ने फाइलें वापस ले लीं - उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका स्पष्टीकरण देना होगा।

13:26 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: बीजेपी ने सीएम ममता पर साधा निशाना

दिल्ली में भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कल बंगाल में जो हुआ, वह स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पूरी कार्रवाई न केवल अनैतिक, गैरजिम्मेदाराना और असंवैधानिक है, बल्कि उन्होंने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कलंकित किया है।

13:23 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ईडी छापेमारी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जैसे ही हमें ईडी की छापेमारी की खबर मिलती है, हम समझ जाते हैं कि ऐसा कुछ चुनिंदा राज्यों में ही हुआ है। हम हमेशा से कहते आए हैं कि भाजपा ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई को अपनी निजी सेना समझती है। यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।

12:41 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ये ममता बनर्जी के रैली का रूट

TMC का आज हल्लाबोल करेगी। ED की रेड के खिलाफ ममता बनर्जी 3:00 बजे से यादवपुर से हाजरा तक पदयात्रा उतरेंगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो रही हैं। जगह-जगह पर ममता बनर्जी के पोस्टर लगाया जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए सभी रास्तों को बंद किया गया। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी व्यवस्था है।

12:40 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: ED मामले की कलकत्ता हाई कोर्ट में 2:30 बजे होगी सुनवाई

कलकत्ता HC में ED मामले की दोपहर 2:30 बजे होगी सुनवाई। जबरन फ़ाइल छीने जाने और जांच में बाधा मामले में ED ने आज जज शुव्रा घोष सुनवाई करेंगी।

11:57 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: हिरासत से छूटने पर क्या बोले टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद

दिल्ली में हिरासत से छूटने के बाद टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि आपने देखा ही होगा कि हम ईडी की छापेमारी के खिलाफ अमित शाह के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा में ममता बनर्जी के खिलाफ जीतने का साहस नहीं है। वह आज दोपहर 2 बजे कोलकाता में ईडी की कार्रवाई के विरोध में मार्च निकालेंगी।

11:44 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: हिरासत से छोड़े गए टीएमसी सांसद

दिल्ली पुलिस ने टीएमसी सांसदों को हिरासत से छोड़ दिया है। टीएमसी के 8 सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया था।

11:23 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: कलकत्ता हाई कोर्ट में टीएमसी ने दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि याचिकाकर्ता टीएमसी बंगाल में एसआईआर के खिलाफ आवाज उठा रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है, इसलिए ईडी टीएमसी के राजनीतिक रणनीति कार्यालय (आईपीएसी) और सह-संस्थापक के आवास की तलाशी ले रही है और वहां से सामान जब्त कर रही है। टीएमसी की याचिका में यह भी कहा गया है कि ईडी ने अवैध रूप से गोपनीय डेटा जब्त किया है। टीएमसी ने आईपीएसी पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

10:43 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: टीएमसी ने अमित शाह से पूछे सवाल

टीएमसी ने एक्स पर ट्वीट किया कि ये किस तरह का अहंकार है, @अमितशाह

सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या अब आप लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या आपके भारत में असहमति को इसी तरह दबाया जाता है?

10:37 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: हिरासत में लिए गए प्रदर्शन कर रहे TMC सांसद

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद हिरासत में लिए गए टीएमसी सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया।

10:33 (IST) 9 Jan 2026
Mamata Banerjee Protest Rally LIVE Update: CM ममता बनर्जी ने ED पर दर्ज कराई FIR

ईडी की कार्रवाई के बाद बवाल तेज हो गया है। कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने दो पुलिस थानों में ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

First published on: Jan 09, 2026 10:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.