Mamata Banerjee on I.N.D.I.A Convenor and Nitish Kumar: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पिछले साल सितंबर में हुई भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) गुट की बैठक में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के प्रस्ताव पर अपनी असहमति जता दी थी। यह दावा टीएमसी नेताओं ने शनिवार को किया। टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने के प्रस्ताव पर पार्टी का रुख पहले ही साफ कर दिया था।
वर्चुअल मीटिंग में नहीं शामिल हुईं ममता बनर्जी
बता दें कि ममता बनर्जी सार्वजनिक व्यस्तता के चलते वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं हुईं। टीएमसी नेताओं का कहना है कि उन्हें बैठक की जानकारी शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे मिली। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष की मानें तो ममता को आखिरी समय पर निमंत्रण मिला।
VIDEO | Tamil Nadu CM @mkstalin and DMK MP @KanimozhiDMK attend INDIA bloc's virtual meeting.
---विज्ञापन---(Source: Third Party) pic.twitter.com/eqbkSx3cbQ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2024
बीजेपी ने टीएमसी पर साधा निशाना
हालांकि, भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई सहमति नहीं है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोई भी छेद वाली नाव का कप्तान नहीं बनना चाहता। अगर प्रधानमंत्री बनने की जरा सी भी उम्मीद की किरण होती तो ममता बनर्जी कूद पड़तीं। उन्हें खरगे बलि का बकरा नजर आया है। नीतीश कुमार भी इसे समझ गए हैं।
कुणाल घोष ने सुकांत मजूमदार के बयान पर किया पलटवार
सुकांता मजूमदार के बयान पर पलटवार करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा टीएमसी से घबरा गई है। यह मामला गठबंधन का आंतरिक मामला है। भाजपा इस बारे में क्यों चिंतित है। पार्टी के कुछ अन्य नेता भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
मल्लिकार्जुन खरगे बने गठबंधन के अध्यक्ष
गौरतलब है कि आइएनडीआइए गुट के नेताओं की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में सीट बंटवारे के एजेंडे और गठबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष नामित किया गया।
Congratulations to Shri Mallikarjun @Kharge ji, our esteemed AICC President, on being appointed as the Chairperson of the INDIA bloc. A leader of immense experience and wisdom, he is not only a source of pride for Karnataka but for the entire nation.
His appointment is a…
— Mansoor Khan (@MansoorKhanINC) January 13, 2024
नीतीश कुमार ने अस्वीकार किया संयोजक का पद
इससे पहले, नीतीश कुमार का नाम गठबंधन के संयोजक के रूप में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी भूमिका को तभी स्वीकार करेंगे, जब सभी दल आम सहमति पर पहुंचेंगे।
VIDEO | "(Bihar CM) Nitish Kumar has refused to become the convenor (of INDIA bloc). Maybe this is his personal opinion. He is big leader and has played a key role in the politics of the country, especially Bihar. Such a leader should play a key role to help the INDIA alliance,"… pic.twitter.com/SuhcocM2Vv
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2024
यह भी पढ़ें:
मेरा बयान ओवैसी पर था… बाबा रामदेव को क्यों देनी पड़ी सफाई?
अयोध्या विवाद में कैसे दर्ज हुआ पहला मुकदमा, आधी रात को मूर्तियों के प्रकट होने की क्या है कहानी?