विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान खड़गे ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश के 504 डेलीगेट्स से चर्चा की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यहां डेलीगेट्स से मिलने आया हूं, मुझे आम कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेतृत्व ने चुनाव लड़ने को कहा इसीलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
आगे अपने संबोधन में खड़गे ने कहा मैं चुनकर आने के बाद उदयपुर डिक्लेरसशन के हर बिंदु को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा केवल चार महीने पहले का निर्णय है, उसमें जो निर्णय हुए वह चिंतन मंथन के बाद तय हुए है। मैं सामूहिक नेतृत्व में भरोसा करता हूं। मैं सबके साथ मिलकर ही निर्णय लूंगा, सभी वरिष्ठ नेतृत्व की सलाह पर ही आगे की रणनीति बनाऊंगा।
खड़गे ने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज बीजेपी द्वारा संविधान को नष्ट करने का का काम किया जा रहा है। उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में 6 प्रदेश में सरकार आई। जिसमे से अधिकांश जगह बीजेपी ने विधायक चोरी किये। उन्होंने कहा एक तरफ कहते है कि कांग्रेस के पास जनाधार नही उसके बाद भी कांग्रेस की चुनी हुई सरकार के विधायक खरीदते है। इस सबसे लड़ने में अध्यक्ष बनूंगा,जब गांधी परिवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मना कर दिया तो कार्यकर्तओं के आग्रह पर मैं मैदान में है।
आगे खड़गे ने 80 साल उम्र होने पर कहा कि संगठन की लड़ाई लड़ने के लिए उम्र नही सोच और विचारधारा की जरूरत होती है, जो मेरे पास है। उन्होंने कहा यह आंतरिक चुनाव है इसमे कोई किसी के लिए चुनोती है। चुनाव के बाद अब हम विस्तृत सलाह मशविरा और पता करेंगे आखिर लोग क्यो छोड़कर जा रहे है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें