नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडियो में दिए बयान में गुरुवार को कहा मैं कांग्रेस पार्टी नेता-प्रतिनिधियों का उम्मीदवार हूं। वह बोले मेरी उम्मीदवारी में गांधी परिवार का नाम घसीटना बीजेपी की साजिश है।
अभी पढ़ें – Maharashtra: जेल में बंद संजय राउत ने मां को लिखा भावुक पत्र, गिरफ्तारी को लेकर किया बड़ा खुलासा
I'm a candidate of delegates. Leaders-delegates together fielded me as candidate…dragging Gandhi family's name, I feel, is BJP's conspiracy to defame them & some people are encouraging it. I condemn this. They said anybody can contest: Congress pres candidate Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/o8FCW3no1s
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2022
मीडिया को दिए बयान में कांग्रेस नेता ने कहा ‘मैं प्रतिनिधियों का उम्मीदवार हूं’। नेता-प्रतिनिधियों ने मिलकर मुझे उम्मीदवार बनाया है। गांधी परिवार का नाम घसीटना, मुझे लगता है, उन्हें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है और कुछ लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं।
अभी पढ़ें – ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
वह बोले मैं इसकी निंदा करता हूं। आगे वह बोले कांग्रेस पार्टी में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर विभिन्न राज्यों में अपने समर्थन जुटाने के लिए दौरा कर रहें है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें