Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को भोपाल में थे। यहां पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो, मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे।
"हमारे में कहावत है, बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव खत्म होने दो, मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे": @kharge
भोपाल में पत्रकारों के सवाल पर बोले खड़गे pic.twitter.com/0kYYgkxHhX
— News24 (@news24tvchannel) October 12, 2022
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पद के दावेदार खड़गे समर्थन जुटाने के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, आम चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, राहुल गांधी होंगे या फिर आप? इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव खत्म होने दीजिए।
अभी पढ़ें – Chhattisgarh: हाई-प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर ED की रेड, करोड़ों की नकदी सहित कई कीमती सामान बरामद
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक और ट्वीट किया और कहा कि एक छात्र नेता से लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता तक… जितना मैं मांग सकता हूं, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास किया है। आज मैं आपका समर्थन चाहता हूं क्योंकि मैं पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। आपके भरोसे के साथ मैं अपनी पूरी क्षमता से पार्टी की सेवा करता रहूंगा।
Congress’ first family chosen proxy president nominee was asked who will be the PM candidate of Congress in 2024
His reply, "बकरी ईद मे बचेंगे तो मोहर्रम मे नाचेंगे ।"
Firstly Muharram is not a celebration but a mourning! This is highly insulting to Muslims
Secondly- pic.twitter.com/I8cSY8aqXO
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 12, 2022
अभी पढ़ें – दिल्ली में एजुकेशन जोन-2 की वार्षिक एथलीट मीट शुरू, मनीष सिसोदिया ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ
भाजपा ने खड़गे के बयान पर लगाया ये आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे से पूछा गया कि आम चुनाव में पीएम फेस कौन होगा तो उनका जवाब था कि बकरी में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पूनावाला ने कहा कि मुहर्रम कोई जश्न नहीं बल्कि मातम है और ये खड़गे को पता होना चाहिए। उनका ये बयान मुसलमानों का अपमान है।
17 अक्टूबर को वोटिंग, 19 को रिजल्ट
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि दो दिन बाद 19 को रिजल्ट आएगा। चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी गई थी। 8 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के अलावा शशि थरूर हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें