---विज्ञापन---

नहीं रहा हाथी मेरा साथी, 30 साल के ‘मखना’ को आखिर किसने मारा?

Makhna Elephant found Dead in Forest: तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कदंबुर वन रेंज में एक 30 वर्षीय विशालकाय हाथी ‘मखना’ का शव मिला है। हालांकि हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कदंबुर वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) के मारियाप्पन, वन पर्यवेक्षक अर्द्धनारीश्वरन और अन्य वन कर्मियों वन क्षेत्र में दौरे […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 4, 2023 18:48
Share :
Makhana Elephant, Satyamangalam Tiger Reserve, Tamil Nadu News, Wild Life News

Makhna Elephant found Dead in Forest: तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कदंबुर वन रेंज में एक 30 वर्षीय विशालकाय हाथी ‘मखना’ का शव मिला है। हालांकि हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कदंबुर वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) के मारियाप्पन, वन पर्यवेक्षक अर्द्धनारीश्वरन और अन्य वन कर्मियों वन क्षेत्र में दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने हाथी का शव देखा।

डॉक्टरों ने ये अंग रखे सुरक्षित

न्यूज साइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पशुचिकित्सकों ने मौके पर शव का परीक्षण किया। उन्होंने रासायनिक परीक्षण के लिए हाथी के यकृत और प्लीहा जैसे महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षित किया है। एफआरओ ने बताया कि हाथी की मौत का सही कारण रासायनिक परीक्षण के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उन्होंने केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ता पर एसिड अटैक; बोली-कई बार हमला हुआ, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

---विज्ञापन---

एक दांत वाला हाथी मृत पाया गया

रिपोर्ट के अनुसार, मैसूरु में केले के बागान में एक दांत वाला 20 वर्षीय हाथी रहस्यमय तरीके से मृत पाया गया था। हाथी को एक स्थानीय निवासी के स्वामित्व वाले बागान में खोजा गया था। वन अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अन्य समाचारों में चाकुलिया में वन अधिकारियों ने दो हाथियों को रेलवे ट्रैक पार करते हुए देखे जाने के बाद अलर्ट जारी किया है। ट्रेनों की गति कम करने और हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए टीमों को भी तैनात किया गया है।

मंड्या में वन विभाग ने ड्रोन तैनात किया

मांड्या में वन विभाग ने जंगली हाथियों के झुंड को सफलतापूर्वक शहर से दूर जंगल में वापस भेजा गया है। हाथी बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जमा हो गए, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। स्थिति से निपटने में मदद के लिए बेंगलुरु से विशेषज्ञों को बुलाया गया और रात में निगरानी के लिए थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 04, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें