---विज्ञापन---

देश

Mahmood Madani: जमीयत के चीफ बोले- भारत जितना मोदी और भागवत का, उतना ही महमूद का भी

Mahmood Madani: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने इस्लाम को दुनिया का सबसे पुराना धर्म बताया है। साथ ही कहा है कि भारत जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का है, उतनी ही महमूद का भी है। मदनी ने शुक्रवार को संगठन के 34वें आम सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Feb 11, 2023 14:15
Mahmood Madani

Mahmood Madani: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने इस्लाम को दुनिया का सबसे पुराना धर्म बताया है। साथ ही कहा है कि भारत जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का है, उतनी ही महमूद का भी है। मदनी ने शुक्रवार को संगठन के 34वें आम सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

जमीयत चीफ (Mahmood Madani) ने कहा, “भारत हमारा देश है। यह देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही यह देश महमूद का है। न तो महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न ही वे महमूद से एक इंच आगे हैं।”

---विज्ञापन---

मदनी बोले- भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है

जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख ने आगे कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना कि इस्लाम एक धर्म है जो बाहर से आया है निराधार और गलत है। मदनी ने भारत को हिंदी मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश बताया।

महमूद मदनी ने देश में इस्लामोफोबिया और अभद्र भाषा में कथित तौर पर बढ़ोतरी पर भी चिंता व्यक्त की। इस दौरान मांग की कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों को विशेष रूप से दंडित करने के लिए एक अलग कानून बनाया जाए।

First published on: Feb 11, 2023 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.