Mahaul kya hai, Karnataka Election 2023 : अगले हफ्ते बुधवार के दिन कर्नाटक विधानसभा का चुनाव होगा। चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं और बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है। दोनों पार्टी के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पीएफआई के साथ बजरंग दल को बैन करने का वादा किया। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला, बजरंग दल को बजरंग बली से जोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक चुनावी भाषण को जय बजरंग बली के नारे के साथ शुरू किया। तो क्या बीजेपी की नैया अब बजरंग बली हो पार लगाएंगे, या फिर कांग्रेस ने बैन लगाने की बात कर अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण करने में कामयाबी पाएगी। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।