---विज्ञापन---

देश

अलविदा अजित पवार… महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, आज सरकारी छुट्टी, फडणवीस बोले – दोस्त खो दिया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पवार के अंतिम संस्कार का फैसला उनके परिवार से सलाह लेने के बाद किया जाएगा.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 28, 2026 17:21

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन हादसे में मौत के बाद राज्य में सार्वजनिक छुट्टी और तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पवार के अंतिम संस्कार का फैसला उनके परिवार से सलाह लेने के बाद किया जाएगा.

अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, सीएम ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में ‘दुख की लहर’ है. उन्होंने कहा, ‘आज हमने राज्य में छुट्टी घोषित की है. तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की गई है. यह पूरे महाराष्ट्र राज्य के लिए पूरी तरह से अपूरणीय क्षति है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 8.46:01 बजे का VIDEO… अजित पवार के प्लेन क्रैश के वो खौफनाक पल, जब रडार से ओझल होकर बना आग का गोला

मुंबई में आयोजित एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम फडणवीस ने कहा, ‘वे एक ऐसे मेहनती नेता थे जो किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं थे. मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है, मैंने अपना एक प्रिय मित्र खो दिया है.’

---विज्ञापन---

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें : 18 महीने पहले भी बाल-बाल बचे थे अजित पवार, तब फडणवीस ने दी थी हिम्मत; बादलों में खो गया था हेलीकॉप्टर

बारामती में गमगीन माहौल

अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती अस्पताल लाया गया है. उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है. प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार बारामती पहुंच रहे हैं. बता दें, अजित पवार मंगलवार को मुंबई में कैबिनेट कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे और बुधवार सुबह बारामती जाते समय उनका विमान क्रैश हो गया.

First published on: Jan 28, 2026 05:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.