Budget Session: संसद के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसद में हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद राज्यसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही शुरू होते ही अडाणी मामले को लेकर विपक्ष ने चर्चा और जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद शामिल हुए।
और पढ़िए –Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट की हेट स्पीच को लेकर अहम टिप्पणी, कहा- इसे कारपेट के नीचे नहीं दबा सकते
Rajya Sabha adjourned till 12 noon over Opposition MPs' demand for a discussion on #Adani row and demand for a JPC. pic.twitter.com/33nTqopBtM
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 7, 2023
आज के सत्र से पहले सदन में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों ने भी बैठक की। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में हुई बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुईं। बैठक में भाग लेने वालों में NC, DMK, SP, RJD, JDU, AAP, CPM, CPI, NCP, SS, IUML, NC, RSP, केरल कांग्रेस और VCK शामिल थे।
Lok Sabha adjourned till 12 noon over Opposition MPs' demand for a discussion on #Adani row and demand for a JPC. pic.twitter.com/2QWzs8ruqh
— ANI (@ANI) February 7, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- वे चर्चा से भाग रहे हैं, हम नहीं
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडाणी मामले पर केंद्र सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाए और केंद्र सरकार एक उचित जांच और जेपीसी या सीजेआई की निगरानी वाली जांच के गठन की हमारी मांग को स्वीकार करे।
खड़गे ने कहा कि हमारे ओर से कोई मुद्दा उठाने से पहले ही वे सदन को स्थगित कर देते हैं। हमारे नोटिस का कोई उल्लेख नहीं है, वे सिर्फ इतना कहते हैं कि सदन में व्यवस्था नहीं है। वे झूठ बोलते हैं कि हम हंगामा करते हैं। बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। वे लोगों को झूठ बोलने और गुमराह करने में ट्रेंड हैं।
AAP को छोड़कर विपक्षी पार्टियां बहस में भाग लेंगे
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को छोड़कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दल आज संसदीय बहस में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कार्यालय में आज एक बैठक के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों ने आज संसदीय बहस में भाग लेने का फैसला किया।
बता दें कि संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2023-24 पेश किया था। तब से अडानी मुद्दे पर जारी गतिरोध के कारण संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ है।
विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को अडानी स्टॉक मुद्दे के बारे में संसद में जवाब देना चाहिए, जिसके बाद दोनों सदनों में व्यवधान देखा गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें