LIFE Mission case: लाइफ मिशन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को कोर्ट ने 5 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।
मुख्यमंत्री पिनाराई पर हमले हुए तेज
अब एम शिवशंकर के बहाने पर मुख्यमंत्री पिनाराई पर हमले तेज हो गए हैं। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उनकी भी स्कैम में संलिप्तता है। वहीं, स्कैम में आरोपी स्वप्ना सुरेश ने भी कहा कि अब ED सही रास्ते पर है। मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं।
बता दें कि लाइफ मिशन केरल सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से गरीबों और बेघरों के लिए घर बनाए जाते हैं।
LIFE Mission case: Court sends Kerala CMO's former Principal Secy M Sivasankar to 5-day ED custody
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/gV0Ez8SSlW#lifemissioncase #Kerala #ED pic.twitter.com/djQwWvMocP
— ANI Digital (@ani_digital) February 15, 2023
मुख्यमंत्री ने बंद करने की कोशिश की फाइलें
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव की गिरफ्तारी से यह तथ्य सामने आता है कि आवास योजना, सोना तस्करी मामले और इन सभी मुद्दों में भ्रष्टाचार के पूरे मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी।
मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों से जुड़ी फाइलों को बंद करने की कोशिश की थी ताकि कुछ न सामने आए। अब चूंकि प्रमुख सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है तो मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है….उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
स्वप्ना सुरेश ने कहा- घोटाले के पीछे मुख्यमंत्री का पूरा परिवार
कभी पूर्व नौकरशाह एम शिवशंकर की करीबी रहीं स्वप्ना सुरेश ने कहा कि Life Mission का उद्देश्य यूएई वाणिज्य दूतावास के माध्यम से रेड क्रीसेंट की ओर से प्रदान किए गए 20 करोड़ रुपये में से 14.50 करोड़ रुपये खर्च करके जीवन मिशन योजना के माध्यम से त्रिशूर के वाडक्कनचेरी क्षेत्र में 140 परिवारों के लिए घर बनाना है।
एम शिवशंकर ने सभी प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद की है, ताकि वे इससे घोटाला कर सकें। ईडी सही रास्ते पर है और मैं उनका सहयोग करने को तैयार हूं। मैं ईडी से अनुरोध करती हूं कि वह गहराई से जांच करे और अन्य लोगों से पूछताछ करे जो सीएम के अवैध काम का प्रबंधन करने के लिए काम करते हैं।
इस घोटाले के पीछे मुख्यमंत्री का पूरा परिवार है। हमें सच को लोगों के सामने लाना है। नई परियोजनाओं के नाम पर आम लोगों का पैसा उड़ा रहे हैं।
The entire family of the Chief Minister is behind this scam. We have to bring the truth in front of the people. They are taking away common people's money in the name of new projects: Swapna Suresh pic.twitter.com/VLYCA6NNih
— ANI (@ANI) February 15, 2023
बता दें कि स्वप्ना सुरेश को पूर्व नौकरशाह एम शिवशंकर ने ही आईटी डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाई थी। स्वप्ना सुरेश का जन्म अबूधाबी में हुआ था। वह UAE कांसुलेट में वह कांसुलेट जनरल की सेक्रेट्री भी रही है।
यह भी पढ़ें: Life Mission Scam Case: केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव को ED ने किया गिरफ्तार, तीन दिन तक हुई थी पूछताछ
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें