---विज्ञापन---

लॉरेंस की ‘माया’ पुलिस गिरफ्त में, ‘जोकर’ उगलेगा अपराध की दुनिया के राज

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गोंं लेडी डॉन माया और जोकर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं अपराध की दुनिया में इनका क्या कनेक्शन है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 6, 2024 19:09
Share :
Lawrence Bishnoi Lady Don Maya
लॉरेंस बिश्नोई

के जे श्रीवत्सन, जयपुर 

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई…अपराध की दुनिया का वह कुख्यात नाम, जो इन दिनों सुर्खियों में है। देश से लेकर विदेशों तक, अपराध की कड़ी से जुड़े लॉरेंस के गुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जयपुर पुलिस की गिरफ्त में इन दिनों लॉरेंस गैंग से जुड़ी लेडी डॉन मैडम माया उर्फ रेनू और लॉरेंस के कई ऑपरेशंस में हथियार और नए गुर्गों की सप्लाई करने वाले दाहिने हाथ ‘जोकर’ उर्फ राजेन्द्र हैं।

---विज्ञापन---

बेहद चालाक है ये महिला

लेडी डॉन माया अपराध के चश्मे से नए गुर्गों को ढूंढने का काम करती है। 50 साल की मैडम माया के नामों की माया भी अलग है। कहीं उसे अपराध की दुनिया में मैडम माया, कहीं सीमा मल्होत्रा तो कहीं रेनू के नाम से जाना जाता है और दूसरी तरफ जोकर है। जी हां, वही जोकर उर्फ राजेन्द्र, जिसके तार सिद्दू मूसेवाला की हत्या से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस के विभिन्न ऑपरेशन में हथियारों का जिम्मा जोकर के पास रहा है और नजर माया की। जोकर के माथे पैसे वसूली, हत्या, लूट, स्मगलिंग जैसे कई अपराधों के प्रकरण दर्ज हैं। लॉरेंस गैंग की यह बेहद चालाक महिला ही तय करती है कि किसकी मेंबर की जमानत करवानी है और किसको किस जेल में ट्रांसफर करवाना है। किसको धमकी दिलवानी है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान की शूटिंग साइट पर अचानक हुई शख्स की एंट्री, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी 

---विज्ञापन---

जोकर के इशारे पर काम करती है माया 

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक, सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में जोकर पहले से ही जेल में बंद था। उसी ने जयपुर में दो व्यापारियों से जबरन वसूली की योजना बनाई थी। जोकर ने ही मैडम माया से संपर्क कर लोगों के काम पर निगाह बनाए रखने के लिए लगाया हुआ था। इतना ही नहीं, जोकर के इशारे पर ही मैडम माया काम करती थी। वह अन्य गैंग की गतिविधियों पर भी नजर बनाकर रखती है।

सब माया ही करती है तय

लॉरेंस गैंग की अहम सदस्य माया मैडम उर्फ सीमा मल्होत्रा लॉरेंस गैंग के सभी सदस्यों से कॉर्डिनेशन रखती है। वह अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टर तक लॉरेंस का हर मैसेज पहुंचाती है। माया ही तय करती है कि किस बदमाश की जमानत करवानी है और किसकी नहीं। किसे जेल में क्या सामान पहुंचाना है? ये भी मैडम माया ही तय करती है। दूसरी ओर, जोकर की बात की जाए तो वह मैडम माया को नए लोगों को अपराध की दुनिया में लाने और उनका ब्रेनवॉश करने को कहता था। जयपुर पुलिस ने फिलहाल इन दोनों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: अनमोल बिश्नोई पर मुंबई पुलिस का जबरदस्त एक्शन, अमेरिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

दो साल से कर रही काम 

सीमा मल्होत्रा उर्फ मैडम माया को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। जोकर ने सोशल मीडिया के जरिए प्रभावशाली लोगों के बारे में जानकारी ढूंढी थी। फिर उसे ‘मैडम माया’ के साथ साझा किया। लेडी डॉन की गोल्डी बरार और रोहित गोदारा दोनों से नजदीकियां होने की भी बात पुलिस ने की है। वह दो सालों से गिरोह के लिए काम कर रही थी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 06, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें