Mamata Banerjee Bomb Threat Rumors: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी के घर के पास से दो लावारिस डिब्बे मिले हैं। इनमें बम होने की आशंका जताई जा रही है, जो अभिषेक के घर से करीब 100 मीटर दूर मिला है। वहीं दूसरा बॉक्स ममता बनर्जी के घर से करीब 500 मीटर दूर मिला है। पुलिस ने इस बात की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां बम मिले हैं वो इलाका ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र में आता है।
सुरक्षा के मद्देनजर अभिषेक बनर्जी के घर की सड़कें हुई बंद
पुलिस को जैसे ही ये खबर मिली तो वो सतर्क हो गई और सुरक्षा के मद्देनजर अभिषेक बनर्जी के घर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। बम की खबर से सनसनी फैल गई और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। जैसे ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: Plane Crash: हवा में क्रैश स्मॉल प्लेन 4000 फीट नीचे गिरा, टैक्सास में ऐसे हुआ हादसा
डिब्बों में से क्या मिला
बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच बंद कार्टून बॉक्स की जांच की। लेकिन अच्छी बात ये रही कि उसमें कोई बम या ऐसा कोई भी नुकसान पहुंचाने वाला सामान नहीं था। उस डिब्बे में दवाईयां भरी हुई थी। ऐसे में सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी की शरारत ही है, ताकी डर का माहौल बनाया जा सके।
ममता बनर्जी ने लिए बड़े फैसले
बीते दिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में राज्य के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी करने की बात कही। इसके साथ ही 12 जूनियर डॉक्टरों के लिए जो मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हैं के सस्पेंशन को भी खत्म करने की बात कही जो एक बड़ा ऐलान था।
बंगाल में चुनाव लड़ने पर क्या बोले थे अभिषेक
वहीं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी हाल ही में कहा था कि वो साल 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की नीति बनाई है।
यह भी पढ़ें: भूकंप से फिर हिली धरती, कोलकाता में इतनी तीव्रता के झटके किए गए महसूस