Russian Tourists Cleaned Kochi Beach : केरल के पर्यटन विभाग को तब बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब कुछ विदेशी पर्यटकों ने कोच्चि बीच पर कूड़ा साफ करने का बीड़ा उठा लिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रूस के कुछ पर्यटकों को कथित तौर पर कोच्चि बीच पर सफाई करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीच की स्थिति को लेकर सवाल उठे हैं।
Kerala's shame. It took a group of Russian tourists to clean up a beach in Fort Kochi. Kochi is one of India's most popular tourist destinations and is visited by millions each year. And yet neither the local municipality, nor the state government, or the local citizens moved a… pic.twitter.com/MUEiDOjYMn
---विज्ञापन---— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) January 29, 2024
इसे लेकर पर्यटन विभाग ने बीच की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वायरल हुए वीडियो में कुछ रूसी महिलाओं को समुद्र में तैरने जाने से पहले बीच पर साफ-सफाई करते हुए और कूड़े को डिस्पोज करते हुए देखा जा सकता है। इन पर्यटकों ने बैग्स पर एक संदेश भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अपना जीवन साफ करें, कूड़ा जमा करें, इसे एक बैग में भरें, इसके बाद इसे जला दें या फिर जमीन के अंदर दबा दें’।
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इसे लेकर लिखा कि कोच्चि बीच पर गंदगी से परेशान हो गया हूं। यह शर्मनाक है। रूस के पर्यटकों ने खुद ही बीच को साफ करना शुरू कर दिया। एक स्थानीय व्यक्ति ने गारबेज बैग्स खरीदने में उनकी मदद की लेकिन स्थानीय पार्षद ने भरे हुए बैग्स हटाने से भी इनकार कर दिया। एक अन्य शख्स ने लिखा कि केरल की सबसे आइकॉनिक जगहों में से एक कोच्चि बीच पर विदेशी सफाई करें यह बहुत ही गलत है।
मानक सख्त करने की उठी मांग
अब इस मामले में आरोप लग रहा है कि कोच्चि हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी प्रभावी तरीके से बीच की सफाई का काम नहीं कर रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से बीच की सफाई को लेकर सख्त मानकों की मांग भी उठी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोच्चि बीच पर प्लास्टिकस थर्मोकॉल और कांच की बोतलों का पड़े दिख जाना आम बात है। वहीं, सोसायटी का कहना है कि 20 कर्मचारी बीच सफाई का काम कर रहे हैं लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है।
ये भी पढ़ें: बजट में भारत ने मालदीव को दिया तगड़ा झटका
ये भी पढ़ें: पढ़िए निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली