TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

पुलिसवाली ने भूख से बिलखते बच्चे को अस्पताल में पिलाया अपना दूध, जिसकी मां ICU में थी और बाप जेल में

Police Officer Breastfeeds To Baby: मां दूध पिलाने की हालत में नहीं थी, लेकिन भूख से बिखलते बच्चे को देखकर महिला पुलिस कर्मी ने जिंदादिली दिखाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Police Officer Breastfeeds To Baby
Kerala Police Officer Breastfeeds To Baby: महिला पुलिस कर्मी का जिंदादिली देखिए, बच्चे का बाप जेल में है और मां ICU में भर्ती है, जिसे होश तक नहीं है, लेकिन जब वह भूख के मारे बिलख रहा था तो वह देख नहीं पाई। उसका दिल पसीज किया। उसके अंदर की ममता जागी और उसने तुरंत अपना दूध पिलाकर बच्चे की भूख शांत की। इससे उसके भी दिल को सुकून मिला। वहीं महिला पुलिस कर्मी की जिंदादिली देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उसका हौसला भी बढ़ाया। इस खुशनुमा पल का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो काफी वायरल हो रहा है। लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  

4 बच्चे थे, जिनमें से एक 4 महीने का बच्चा था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो केरल के कोच्चि का है। महिला पुलिस कर्मी कोच्चि महिला थाने में तैनात है। एक प्रवासी महिला की तबीयत खराब हो गई था। वह काफी समय से केरल में परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन उसका पति एक मामले में जेल चला गया। इस बीच महिला बीमार पड़ गई। उसे एर्नाकुलम जनरल अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। महिला के साथ उसके 4 बच्चे भी थे, जिनमें से एक 4 महीने का है। पुलिस टीम उन बच्चों को भी अपने साथ अस्पताल ले आई। इस दौरान अचानक नवजात बच्चा भूख के मारे बिलखने लगा। यह देखकर अस्पताल में तैनात पुलिस अधिकारी MA आर्य खुद 9 महीने के बच्चे की मां हैं, उनका दिल पसीज किया। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

महिला ने महिला पुलिस अफसर का आभार जताया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों ने बाकी बच्चों को भी खाना खिलाया। फिलहाल चारों बच्चों की हालत ठीक है। गरीबी के कारण महिला उनका सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पा रही थी। वह खुद का भी ख्याल नहीं रख पाई और बीमार पड़ गई। अब महिला पुलिस कर्मी मिलकर उसके इलाज का खर्च उठा रही हैं। वहीं उसके चारों बच्चों की देखभाल भी कर रही हैं। इसके लिए पीड़ित महिला ने पुलिस कर्मियों का आभार जताया। लोगों ने पुलिस वाली की जिंदादिली देखकर उसकी तारीफों के पुल बांधे। एक यूजर ने कमेंट किया कि मां का दिल मां का होता है, चाहे वह किसी भी पद पर हो, कोई भी महिला भूखे बच्चे को नहीं देख सकती।


Topics:

---विज्ञापन---